गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:04 PM

कहरा. बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बाइक में छुपा कर ले जा रहे गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर महिषी थाना क्षेत्र के मैना गांव निवासी है. जिसके पास से लगभग 1.800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है. हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के संत नगर भगवती चौक से सदर पुलिस ने हथियार के साथ तीन युवकों को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि जमीन के विवाद में कुछ युवक हथियार के साथ इकट्ठे थे. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बाइक चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मधेपुरा ग्वालपाड़ा भलुआही निवासी रविंद्र कुमार राम ने सदर थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय के अंदर हीरो स्पलेंडर बाइक लगाकर कागजात के काम से अंदर गया, जब लौटा तो बाइक गायब थी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………………… पटोरी से भगायी लड़की पंचगछिया गांव के निकट बरामद सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव से दो सप्ताह पूर्व भगायी गयी लड़की को पुलिस ने पंचगछिया के निकट से बरामद कर लिया है. इस मामले में लड़की के परिवार वालो ने गांव के ही आशीष कुमार पर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. …………………………………………………………………………………….. अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल सहित 12 हजार नगद की कर ली चोरी सहरसा . सूने घर में चोरी अब आम घटना हो गयी है. लेकिन घर में रहने पर भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. घटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 हटिया गाछी में रविवार की देर रात्रि घटित हुई. हटिया गाछी वार्ड 20 निवासी संजय कुमार पिता स्व शशि नाथ झा रविवार की रात्रि घर के बरामदे पर सोये हुए थे. आधी रात को अज्ञात चोरों द्वारा उनके बिछावन पर रखा मोबाइल नंबर 8210391661 चोरी कर ली. इसके अलावा पर्स में रखे लगभग सात हजार रुपये भी चोरी कर ली. जबकि मकान में रह रहे सौरभ कुमार झा के भाई अजय झा का भी मोबाइल 7903074556 एवं पांच हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. उनके द्वारा सुबह तीन बजे जगने पर डायल 112 को सूचना दी गयी. डायल 112 की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन की. उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version