गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:04 PM

कोडिन युक्त कफ सिरप की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस ने गांजा किया बरामद सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर गुरुवार शाम थाना क्षेत्र के सैनी टोला में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस निरीक्षक मो शुजाउद्दीन ने बताया कि गुरुवार शाम थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सैनी टोला में एक व्यक्ति अपने घर मे चोरी छिपे प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का खरीद बिक्री कर रहा है. जिसे त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है. सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित पुअनि बालदेव राम को उसके घर छापेमारी करने का निर्देश दिया. निर्देश के आलोक में जैसे ही पुलिस बल उसके घर पहुंची तो पुलिस को देख कर एक तस्कर भागने लगा. भाग रहे तस्कर को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तस्कर के घर की जब तलाशी ली गई तो उसके घर के चौकी के नीचे से पुलिस ने एक किलो नौ सौ ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने जब तस्कर से नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम थाना क्षेत्र के सैनी टोला के वार्ड संख्या 28 निवासी देवनारायण यादव का पुत्र गिरीश यादव बताया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक मो शुजाउद्दीन ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version