अवैध 55 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
अवैध 55 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सहरसा . पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के भंडारण व बिक्री का मामला लगातार सामने आ रहा है. इस क्रम में रविवार की रात सदर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. सदर पुलिस ने गांधी पथ वार्ड आठ में छापेमारी कर 54.375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. दर्ज प्राथमिकी में पुअनि रूपा कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड आठ निवासी मनोज चौधरी अपने घर में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे हुए हैं. सूचना के सत्यापन के बाद रात्रि में पुलिस ने मनोज चौधरी के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान मनोज चौधरी भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने सशस्त्र बलों के सहयोग से उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान मनोज चौधरी के घर की सीढ़ियों के नीचे से जुट के तीन बोरा में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड के 750 एमएल, 375 एमएल, 180 एमएल के कुल 237 बोतल एवं टेट्रा पैक था. सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है