एक दिन में पकड़े गये कुल 11,500 यात्री, जुर्माने के रूप में वसूले गये 85 लाख रूपये

सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस के पैंटी कार में अवैध रूप से यात्रा करते कई यात्री पकड़े

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:49 PM

सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस के पैंटी कार में अवैध रूप से यात्रा करते कई यात्री पकड़े गये प्रतिनिधि, सहरसा पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट व अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, मानसी जंक्श,न पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया में रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया था. सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्री को पकड़ा गया. इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. यह विशेष टिकट जांच अभियान पूरे दिन चलाया गया. इस जांच अभियान में 11 हजार 500 बेटिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 85 लाख रुपये वसूले गये. यहां बता दें कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा आगे भी यह जारी रहेगी. इस बात की जानकारी हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी. ……………………………………………………………………………………….. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र लंबि़त, शीघ्र पूर्ण करने का बीडीओ ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, नवहट्टा बीडीओ जितेंद्र कुमार ने प्रखंड सांख्यिकी को पत्र लिखकर लंबित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य शीघ्र संपादित करने का निर्देश दिया है. सांख्यिकी पदाधिकारी को लिखे पत्र में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार का लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्ति के कारण आमजनों को काफी परेशानी हुई है. आमजन का आवेदन पंचायत सचिव के स्थलीय जांच के बावजूद प्रमाण पत्र कार्य लंबित है. सांख्यिकी पदाधिकारी के लोकसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति के कारण प्रमाण पत्र कार्य लंबित रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसलिए एक सप्ताह के अंद सभी लंबित प्रमाण पत्र कार्य का निष्पादन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version