सभी वजन की कुश्तीमें मिले कुल दस मेडल

सभी वजन की कुश्ती प्रतियोगिता में मिले कुल दस मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 5:51 PM

राज्य स्तरीय विद्यालय फ्री स्टाइल अंडर – 14 व 17 बालक कुश्ती में जिले को मिला चार मेडल सहरसा .राज्य स्तरीय विद्यालय फ्री स्टाइल अंडर- 14 व 17 बालक कुश्ती कटिहार में संपन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता में चार मेडल सहरसा जिला के जांबाज पहलवानों ने अलग-अलग वजन में प्राप्त किया. जिला सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि सर्वप्रथम अंडर-14 में सिमरी बख्तियारपुर के कृष्णा कुमार ने 50 किलोग्राम वजन में ब्राउंज मेडल प्राप्त किया. जिन्हें बिहार कुश्ती संघ महासचिव विनय कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया. दूसरा अंडर- 17 में हिमांशु मोहन ने 85 किलोग्राम वजन में सिल्वर मेडल, तीसरा अंड – 17 में सूर्यदेव झा ने 70 किलोग्राम वजन में सिल्वर मेडल, चौथा अंडर- 14 में आयुष कुमार ने 75 किलोग्राम वजन में ब्रांउज मेडल प्राप्त किया. सभी चार पहलवानों ने सहरसा जिला का नाम बिहार में रोशन किया. जिला सचिव ने कहा कि राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता के सभी वजन के कुश्ती के समापन पर सहरसा जिला कुश्ती खेल में कुल दस मेडल प्राप्त किया. पिछले सालों का रिकार्ड को ध्वस्त करते नया रिकॉर्ड बनाया गया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलाधिकारी सहित सभी जिला खेल संघ सदस्यों ने पहलवानों को हार्दिक बधाई व शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version