16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया.

सहरसासदर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि सदर थाना में पदस्थापित पुअनि विमलेश कुमार सिंह थाना के सशस्त्र बल के साथ मंगलवार को रात्रि गश्ती पर थे. उसी दौरान गश्ती वाहन जैसे ही हवाई अड्डा मोड़ के समीप पहुंची तो देखा कि एक युवक बैठा हुआ है. जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया. उसके बाद पकड़े गये युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम शंभु कुमार पिता वीरेंद्र राम नरियार वार्ड नंबर 8 बताया. उसके बाद गश्ती पदाधिकारी बरामद हथियार को जब्त करते गिरफ्तार युवक को सदर थाना लेकर आये. जहां बुधवार को युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुत्र के साथ बचाने आयी मां को भी पीटा सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ वार्ड नंबर 39 निवासी आशा देवी ने पुत्र के साथ मारपीट को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि रविवार की रात उनका पुत्र विकास स्वर्णकार बाजार से घर आ रहा था. जैसे ही घर के समीप पहुंचा तो पड़ोस के ही आजाद कुमार व रीता देवी ने उनके पुत्र को रोक लिया. उसके बाद दोनों ने मिलकर जान मारने की नीयत से रॉड, लाठी डंडे से पूरे शरीर पर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. वहीं रॉड से उसके सिर पर मारकर सिर फोड़ दिया. उसे बचाने जब वह पहुंची तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की. साथ ही उसके कान से 40 हजार कीमत का सोने का बाली सहित पुत्र के गले से दो भरी का चांदी का चेन व 25 हजार कीमत का मोबाइल छीन लिया. वहीं घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………………….. अधिवक्ता का निधन, शोकसभा आयोजित सहरसा जिला विधिवेत्ता संघ में कार्यरत अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन से आहत अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया. संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में शामिल सभी न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने मौन धारण कर दिवंगत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शोकसभा का संचालन विधिवेत्ता संघ के सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अधिवक्ता राहत कोष से उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग की घोषणा की. 15 अक्तूबर को अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद यादव का निधन होने की सूचना संघ को मिली. शोकसभा के बाद अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से अलग रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें