ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर हुई मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर हुई मौत
प्रतिनिधि, सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह गांव में मंगलवार की सुबह गांव में ही एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों की माने तो शिव मंदिर के पास मिट्टी भर रहे एक ट्रैक्टर का डाला पलटने से घटना घटी है. घटना के तुरंत बाद ही ट्रैक्टर के डाला को अन्य आदमी के सहयोग से सीधा कर चालक गाड़ी लेकर भाग गया. मृतक सलखुआ थाना क्षेत्र के गौरदह गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी परमेश्वरी यादव का 33 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार था. घटना की सूचना पर पहुंची सलखुआ पुलिस ने डाकघर के बरामदा पर रखा मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. वहीं घटना के संबंध में मृतक के स्वजनों ने बताया कि मंगलवार काे वह अपने जमीन का मापी कराने जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह गौरदह समुदायिक भवन के समीप पहुंचा की अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के अनुसार अज्ञात वाहन की ठोकर से सुमित कुमार की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि भगवान की लीला भी गजब है. दोनों भाई की मौत दुर्घटना में ही हुई. वर्ष 2011 के सावन माह में मृतक के छोटे भाई संजीव कुमार की भी मौत मानसी के समीप सड़क हादसे में हो गयी थी. वह मुंगेर से जल भरकर प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम आ रहा था. फोटो – सहरसा 28- मृतक सुमित कुमार का फाइल फोटो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है