13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी करने गये युवक की पीट-पीटकर हत्या

मजदूरी करने गये युवक की पीट-पीटकर हत्या

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया पंचायत के जानकी टोला में बुधवार को उस वक्त कोहराम मच गया, जब मजदूरी करने गये एक युवक मो. इरफान को उसके गांव वाले चचेरे भाई द्वारा बेंगलूरू में पीट-पीटकर हत्या करने की सूचना बुधवार को मिली. घटना की सूचना मिलते ही टोला में जहां मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक की पत्नी जैहरून खातून के रोने बिलखने की आवाज सुनकर दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. जबकि परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले ग्रामीण की आंखें नम हो जाती थी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार जानकी टोला निवासी मो ईदरीश का पुत्र मो इरफान उसी टोला के ही अपने चचेरे भाई मो गुलफराज के साथ बेंगलूरू में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जहां बीते मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसमें पिटाई से इरफान की मौत हो गयी. जबकि घटनास्थल पर से वह फरार हो गया. घटना के बाद वहां की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. जबकि मृतक के परिजन को गुरुवार की शाम को शव लेकर आने की बात कहा गया है. घरों में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मनोज शर्मा ने उक्त टोला पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया. जनवितरण विक्रेताओं की हुई बैठक सोनवर्षाराज प्रखंड मुख्यालय स्थित आपूर्ति सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दानिश रजा की अध्यक्षता में जनवितरण विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 25 सितंबर तक सभी लाभुकों का ई केवाइसी शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा जनवितरण विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार साह, सचिव सोनू कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक चंदन कुमार सिंह, जनवितरण विक्रेता कैलाश सादा, राजकुमार गुप्ता, नीरज त्यागी, सुरेंद्र यादव, प्रभु यादव, विकास सिंह, गुरुवचन पासवान, संजीव कुमार उर्फ रूपी, अवधेश कुमार सिंह, सोनू भगत, रंजीत सिंह, प्रभु कुमार, मुक्ति मंडल, मो जावेद, नवनीत कुमार, कुमार गौरव, प्रवीण हेम्रम सहित अन्य डीलर मौजूद थे. एपीएचसी में उपकरण, उपस्कर एवं सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश पतरघट. सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी पतरघट को अपने कार्यालय के माध्यम से पत्र जारी करते हुए सबुज देवी पति निर्मल प्रसाद सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धबौली में उपकरण, उपस्कर व सामग्री आदि आपूर्ति से संबंधित मामले में निर्देश दिया है. जारी पत्र में सीएस ने विभागीय निर्देश का हवाला देते कहा है कि सबुज देवी पति अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धबौली में उपकरण, उपस्कर व सामग्री आदि आपूर्ति से संबंधित चंद्रभानू सिंह पिंकू व अन्य से प्राप्त आवेदन पत्र की प्रति अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए संलग्न की जाती है. नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थान में उपकरण, उपस्कर, सामग्री आदि के साथ-साथ चिकित्सक कर्मी की पदस्थापना करने तथा उक्त संस्थान को चालू क्रियाशील करने का अनुरोध किया गया है. बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि से वार्ता के क्रम में माॅडल नक्शा एवं नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों के लिए मानक अनुरूप उपस्कर, उपकरण, सामग्री की आपूर्ति प्राक्कलन में समाहित नहीं रहने के कारण आपूर्ति नहीं होने को सूचित किया गया है. इसके लिए राज्य स्तर से निर्धारित चेक लिस्ट की प्रति संलग्न की जाती है. भवन में अधिष्ठापित सामानों के मिलने के बाद अन्य उपस्कर, उपकरण आदि के संदर्भ में तत्काल प्रस्ताव समर्पित किया जाये, ताकि अग्रतर कार्रवाई हो सके. मेला में दुकानदार ने नहीं दिया सिगरेट तो युवक ने घोंप दिया चाकू सौरबाजार . मेला में एक युवक ने दुकानदार से सिगरेट मांगने पर मना किया तो चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में आयोजित विश्वकर्मा पूजा मेला के दौरान बुधवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार बेलहा निवासी प्रकाश यादव के पुत्र विवेक कुमार ने मेला परिसर में ही किराना दुकान चला रहे सुभाष यादव के पुत्र पप्पू कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक के कई परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि घटना के बाद जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें