13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्राम्यूरल बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकीब, अमृत, लाइका बनी विजेता

इंट्राम्यूरल बैडमिंटन चैंपियनशिप में आकीब, अमृत, लाइका बनी विजेता

इंट्राम्यूरल बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ आयोजन सहरसा . स्थानीय इंडोर स्टेडियम में रविवार को इंट्राम्यूरल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस चैंपियनशिप में सबसे बेहतरीन मुकाबला आकीब नवाज व जेम्स बॉन्ड के बीच रहा. जिसमें आकीब ने जेम्स बॉन्ड को हराया. इस चैंपियनशिप में रेफरी के रूप में अनूप रंजन, कृष्णा कुमार, शाहीन अख्तर व आफताब आलम थे. इस खास आयोजन में बैडमिंटन प्रशिक्षक खुर्शीद अंसारी, तावीश मेहर, संकेत सिंह व रजत कुमार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही. खेल के दौरान अतिथि के रूप में उप महापौर उमर हयात ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. साथ ही एकेडमी के कई खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जितने बाले बच्चों को प्रोत्साहित किया. प्रो जैनेंद्र ने खिलाड़ियों के खेल को देख हौंसला अफजाई की. निगम पार्षद राजेश कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि यहां बैडमिंटन खिलाड़ी राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. मौके पर पांडेय, चंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार, रणवीर राजा, दीपक कुमार मौजूद रहे. जूनियर वर्ग के बालिका वर्ग के एकल में प्रथम स्थान पर लाईका अंसारी, द्वितीय स्थान पर वारीशा एवं तृतीय स्थान पर आयशा रही. अंडर 19 का बालक वर्ग के एकल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला प्रशांत एवन जेम्स बॉन्ड के बीच खेला गया. जिसमें जेम्स बॉन्ड ने प्रशांत को हराकर फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया. वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आकीब व केशव प्रीयीशू के बीच जोरदार बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबला हुआ. इस आयुवर्ग में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार प्रशांत कुमार को दिया गया. इसी वर्ग के युगल मुकाबले में जेम्स बॉन्ड एवं केशव की जोड़ी आकीब व वाहिद की जोड़ी को बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले में हरा विजेता बना. अंडर 14 बालक वर्ग पहला सेमीफाइनल अमृत राज एवं मन्नू राज के बीच खेला गया. जिसमें अमृत राज विजेता बना. दूसरा सेमीफाइनल वेद एवं अबदानुस समद के बीच हुआ. जिसमें वेद ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला अमृत राज एवं वेद के बीच खेला गया. जिसमें वेद को अमृत से 20.22,17.21 से हार का सामना करना पड़ा. इसी आयु वर्ग में संभव कात्यान को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया. इसी आयु वर्ग का युगल मुकाबला अमृत राज एवं वेद कुमार की जोड़ी ने अबदानुस समद एवं मन्नू राज् की जोड़ी को हराकर विजेता बना. सभी विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि निगम पार्षद राजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर जननेंद्र, श्री निविसन, तावीश मेहर, संकेत सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर ही एकेडमी के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने प्रो जैनेंद्र का जन्मदिन भी मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें