पूर्णिया विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित पतरघट. क्षेत्र के विशनपुर निवासी अभिषेक कुमार सिंह ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. मालूम हो कि गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पीएचडी, एमबीए तथा पीजी के अलग-अलग विषयों के टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. जिसमें विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 7 के निवासी किसान रणजीत सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ शेखू सिंह ने 2021-23 सत्र के पीजी संगीत विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. आपको बता दें कि अभिषेक सिंह वर्तमान में कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में एक सरकारी स्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु, माता-पिता तथा बहन-बहनोई को देना चाहते हैं. उन्होंने विशनपुर निवासी अपने बाल्यावस्था के गुरु उमानाथ शरण सिंह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है. जिनसे उन्होंने शास्त्रीय संगीत का शिक्षा प्राप्त की है. साथ ही अपने साथ तबला पर संगत करने वाले सुदर्शन कुमार सिंह के भी प्रति आभार प्रकट करते हुए साधुवाद दिया है. उनकी सफलता पर स्थानीय ग्रामीण विनय प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार सिंह, रामनाथ शरण सिंह, दीपक सिंह, प्रफुल्ल सिंह, गुलशन कुमार, कपसिया निवासी सुमन कुमार सिंह, प्रभास कुमार सिंह, कहरा निवासी दीप नारायण चौधरी, महावीर कामत, दुखा यादव, त्रिशूल कुमार सिंह व अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है