सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी प्रमोद चौधरी की पत्नी कंचन कुमारी ने गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में आवेदिका ने कहा कि बीते सोमवार की शाम वह अपने घर पर झाड़ू दे रही थी. उसी दौरान बगल के ही छेदन चौधरी पिता बुधन चौधरी भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. जब गाली देने से मना किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने सभी पुत्र राजू कुमार, राजकिशोर कुमार व राजा कुमार के साथ अपनी पत्नी रेखा देवी को बुला लिया. उसके बाद उसने अपने पुत्र को आदेश दिया कि इसका इज्जत आबरू लूट लो. इतना सुनते ही राजू कुमार ने मेरा बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और कपड़ा फाड़ दिया. उसके बाद उक्त सभी ने लात मुक्का से मारपीट करना शुरू कर दिया. राजकिशोर कुमार ने गले से मंगलसूत्र जिसमें सोने का तीन जितिया जिसका वजन 12 आना था, खींच लिया. वहीं मजदूरी कर लौटे पति ने जब इसका विरोध किया तो सभी ने उसे घेरकर लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया. जिसमें राजा कुमार ने मेरे पति के सिर पर डंडे से मारकर सिर फाड़ दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. उसके बाद घायल अवस्था में पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने तत्काल इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक से बैटरी चोरी करने का आरोप सहरसा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी स्थित अरुण पेट्रोलियम पर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने को लेकर दिवारी निवासी कर्मलाल यादव के पुत्र अरुण कुमार ने सोनबरसा कचहरी थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में आवेदक ने कहा कि छह दिसंबर की देर रात अज्ञात नकाबपोश चोर ने अरुण पेट्रोलियम पर खड़ी दो ट्रक से बैटरी की चोरी कर ली. दोनों ट्रकों से चोरी हुई बैटरी की संख्या चार थी. चोरी की पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. लेकिन चोर का चेहरा ढके होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है