अभाविप का 76वां स्थापना दिवस कल, विभिन्न महाविद्यालयों में होंगे कार्यक्रम
अभाविप का 76वां स्थापना दिवस कल, विभिन्न महाविद्यालयों में होंगे कार्यक्रम
सहरसा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वां स्थापना दिवस मंगलवार को जिला अभाविप द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से मनाया जायेगा. जिसको लेकर अभाविप जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि नौ जुलाई राष्ट्रिय छात्र दिवस व विद्यार्थी परिषद का गौरवशाली स्थापना दिवस भी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना नौ जुलाई 1949 को छात्रों के हित के लिए हुई थी. जो अब तक निरंतर कार्य करती आ रही है. इस बार नौ जुलाई को अभाविप अपना 76वांं स्थापना दिवस मनाएगी. जिसको लेकर अभाविप के सभी कार्यकर्त्ता लगे हैं. वहीं अभाविप नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा है विद्यार्थी परिषद का 76 वर्षों का एक बड़ा ही गौरवशाली इतिहास रहा है. जिसकाे लेकर सहरसा नगर के सभी महाविद्यालयों में नौ जुलाई को कई कार्यक्रम किया जाना तय हुआ है. नगर में ऋतुमती अभियान किया जाना तय हुआ है. वहीं स्थानीय एमएलटी कॉलेज में ध्वजरोहन व पौधरोपण किया जायेगा. एसएनएसआरकेएस कॉलेज के कॉलेज मंत्री ने कहा कि कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व पौधरोपण किया जायेगा. आरएम कॉलेज कॉलेज अध्यक्ष जनक जी ने कहा कि यहां इंडोर खेल प्रतियोगिता एवं पौधरोपण किया जायेगा व आरजेएम कॉलेज में छात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा. कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ता वरुण गुप्ता, दिवेश भारती, अभिषेक सिंह, बिट्टू सिंह, शुभम केसरी, राधिका कुमारी, सोनल कुमारी, प्रियंका कुमारी, तन्मय कुमार, रितेश झा, दिनेश वर्मा, सत्यम सागर, विशाल यादव, आनंद कुमार, अभिषेक कुमार, गणेश यादव एवं अभाविप के सभी कार्यकर्त्ता राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से लगे हैं. ……… आरजेडी अध्यक्ष के पत्र पर जनसुराज सदस्यों ने की टिप्पणी सहरसा. स्थानीय जनसुराज से जुड़े नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा सदस्य व कार्यकर्ताओं को लिखे एक वायरल पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तो पदयात्राएं चल रही है. पार्टी के रूप में हम दो अक्टूबर को आएंगे. उन्होंने कहा कि भय एवं अपराध की राजनीति करने वाली पार्टी आज अपने ही नेता व कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. मुख्य प्रवक्ता विष्णु स्वरूप ने बताया कि सोशल मीडिया एक्स पर वायरल पत्र में कार्यकर्ताओं को भाजपा का भय दिखाते हुए जनसुराज से दूर रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि सच तो यह है कि लोग जात-पात, पार्टी , धर्म, अमीरी गरीबी की सीमाएं लांघ कर प्रशांत किशोर के कंधे से कंधे मिलाकर चलने को सामने आ रहे हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ते सदस्यों की संख्या एवं पद यात्राओं से जुड़ता कारवां इस बात का द्योतक है कि वह दिन दूर नहीं जब आने वाले अगामी विधानसभा चुनाव से ही जनसुराज सरकार बनाने को तैयार हो रही है. बात सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल में चल रही भगदड़ की नहीं है. अब समय तो राजनीतिक भूचाल एवं बिहार के नव निर्माण का आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है