2 घंटा 40 मिनट विलंब से खुलीएसी इकोनामिक कोच को हटाकर जोड़ा गया दूसरा सहरसा.प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी 13227 सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का सहरसा जंक्शन पर अचानक इकोनामिक कोच का एसी फेल होने से आरक्षित श्रेणी के यात्रियों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद कंट्रोल को सूचना दी गयी. पहले तो कर्मचारियों द्वारा एसी कोच को ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन जब एसी चालू नहीं हुआ तो इकोनामिक कोच को हटाकर दूसरा एसी इकोनॉमी कोच को जोड़ा गया. जिससे इंटरसिटी एक्सप्रेस 2 घंटा 40 मिनट विलंब से राजेंद्र नगर के लिए रवाना हुई. ट्रेन विलंब होने से भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. दरअसल गुरुवार को 13228 राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय दोपहर 1:30 पर सहरसा जंक्शन पहुंची थी. इस दौरान एसी इकोनामिक कोच ठीक तरह से कम कर रहा था. जब 13227 सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 2 से दोपहर 3:05 पर खुलनी थी. इस दौरान थर्ड एसी इकोनामिक कोच का एसी अचानक फेल कर गया. हालांकि यात्रियों की शिकायत पर एसी ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन एसी चालू नहीं हो सका. हालांकि ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार थी. इसके बाद इकोनामिक कोच को काटकर हटाया गया. दूसरा थर्ड एसी इकोनामी कोच लगाया गया. शाम 5:45 पर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से रवाना हुई. हालांकि ट्रेन विलंब होने से कुछ यात्रियों ने अपना टिकट भी रद्द कराया. लेकिन खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी थी. वहीं कोच हटाने के दौरान इंजन भी हटाया गया. जिससे एसी चेयर कार कोच का भी एसी काम करना बंद कर दिया. गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जब इंजन इंटरसिटी एक्सप्रेस में जोड़ा गया, तब चेयर कार का एसी काम करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है