नामजद प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

नामजद प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 5:57 PM

महुआ बाजार. सोनवर्षा राज प्रखंड के बसनही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को बसनही थाना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि बसनही थाना कांड संख्या 95/24 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला निवासी बालेश्वर पासवान का पुत्र शिवेन्द्र कुमार जो प्राथमिक विद्यालय तीनधारा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ……………………………………………………………………………………………………. विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत, मातम महिषी. जलई ओपी क्षेत्र के बघवा निवासी बिन्देश्वरी यादव के 28 वर्षीय पुत्र लालमोहर यादव का विद्युत स्पर्शाघात से मौत होने से परिजनों व ग्रामीणों में मातम का माहौल बना है. सूचना पर ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी सदलबल स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया. स्थानीय मुखिया राकेश रौशन चौधरी, सरपंच कमलेश यादव, पैक्स अध्यक्ष राम विनोद यादव, समाजसेवी राजकुमार सिंह बम सहित अन्य ने युवक के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करते मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version