17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता के पुत्र पर रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाने का आरोप

पुलिस पीड़ित के शिकायत पर जांच पड़ताल में जुटी

पुलिस पीड़ित के शिकायत पर जांच पड़ताल में जुटी प्रतिनिधि, नवहट्टा खंड मुख्यालय स्थित थाना गेट के आगे महज कुछ दूरी पर रंगदारी नहीं देने पर एक युवक ने एक मिठाई दुकानदार के ऊपर गोली चला दी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र रौनक कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर शिकायत की है कि वह सब दिन की तरह बुधवार को भी अपनी दुकान खोलकर दुकान पर बैठे हुए था. तभी दिन के 2:35 बजे दुकान पर जदयू नेता इश्तियाक खान का पुत्र मो शादाब उनके स्वीट कॉर्नर की दुकान पर जाकर बोला तुम्हें 50 हजार रुपए रंगदारी में देना होगा. तभी तुम दुकानदारी कर सकोगे तो दुकानदार ने कहा कि अभी मेरी नई दुकान है. ज्यादा बिक्री नहीं होती है. इतना रुपया नहीं दे सकते हैं. इतना ही कहते ही जदयू नेता के पुत्र ने दुकानदार के साथ गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से पिस्तौल से फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग के बाद किसी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ. दुकानदार रौनक कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचा ली. वहीं मो सद्दाम खान ने मोटरसाइकिल पर चढ़कर उत्तर की दिशा में जाते हुए धमकी दी. दुकानदार भयभीत हैं कि उनके साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो जाये. पीड़ित स्वीट कॉर्नर दुकानदार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मिली शिकायत के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें