जान मारने की नियत से मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने का आरोप

जान मारने की नियत से मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:59 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 11 निवासी स्व लक्ष्मी प्रसाद सिन्हा की पत्नी नीलम सिन्हा ने जान मारने की नियत से घर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते 30 दिसंबर की दोपहर मेरे घर में किसी द्वारा आग लगा दिया गया. जिसे मोहल्लावासी के सहयोग से आग को बुझाया गया. वहीं दोबारा बीते 13 जनवरी की देर शाम पुनः मेरे घर पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगाकर हम मां बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. जहां हम दोनों किसी प्रकार अपनी जान बचाकर घर से निकलकर हो हल्ला करने पर मोहल्लावासी के सहयोग से आग को बुझाया गया. उसके बाद उक्त घटना की तत्काल सूचना सदर थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारी सहरसा को दी गयी. जिसके बाद थाना की पुलिस आकर घटनास्थल का निरीक्षण कर चले गये. वहीं उन्होंने उसी वार्ड के सोनू कुमार पिता सुरेश महतो, अक्षय कुमार उर्फ अविनाश कुमार पिता नरेश कुमार एवं गोविंद कुमार पिता स्व मुख्तार सिंह पर शक जाहिर करते आग लगाकर जान से मारने की बात कही. उन्होंने कहा कि घटना का कारण उक्त लोगों के ने पूर्व में उनकी पुत्री के साथ घटना घटित किया था. जिसका थाना में मामला दर्ज है. जबकि इससे पूर्व उनकी पुत्री ने अपने व अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी लिखित में सूचना दे चुकी है. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. . ई रिक्शा की चोरी सहरसा. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया वार्ड नंबर 11 निवासी इशाक ने सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ से ई रिक्शा चोरी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि मैं बैजनाथपुर निवासी अनुज साह का ई रिक्शा भाड़े पर लेकर बैजनाथपुर से सहरसा के बीच चलाता हूं. शुक्रवार की दोपहर गांधीपथ स्थित मस्जिद के समीप एक निजी क्लीनिक से रिजर्व की सवारी लेने आया था. जहां मस्जिद से थोड़ा पहले मेन रोड के साइड में अपनी रिक्शा लगाकर मरीज को लाने अंदर क्लीनिक में चले गये. लगभग 45 मिनट बाद मरीज को लेकर जब वापस आये तो देखा कि ई रिक्शा गायब है. काफी खोजबीन के बाद जब वहां लगे सीसीटीवी में देखा तो एक अज्ञात चोर ई रिक्शा लेकर भाग रहा था. वहीं नवहट्टा ब्राह्मण टोली वार्ड नंबर 2 निवासी रंधीर कुमार ने भी शुक्रवार को बंफर चौक के समीप से ई रिक्शा चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. सदर थाना पुलिस ने दिए दोनों के आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version