एसीएमओ ने सीएचसी पहुंच बाढ़ पीड़ितों का लिया जायजा

एसीएमओ ने सीएचसी पहुंच बाढ़ पीड़ितों का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 5:52 PM

पीड़ितों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर की विस्तृत चर्चा, दिया दिशा निर्देश महिषी. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. रविंद्र मोहन सीएचसी पहुंच क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा करते कई आवश्यक निर्देश दिया. डॉ मोहन ने कहा कि तटबंध के अंदर कोसी व कमला बलान के गर्भ में अवस्थित पंचायतों में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती व रोगियों के लिए प्रचुर मात्रा में दवा उपलब्ध करायें. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरडी सिंह को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में आवागमन के लिए आवश्यकतानुसार सीओ को नाव व लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार करने का निर्देश दिया. प्रसव पीड़ितों को मिल रही सुविधाओं का नियमित पर्यवेक्षण की बात कही. इसके अतिरिक्त रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित रोगियों की पहचान कर दवा मुहैया कराने को लेकर भी अभियान चलाने को कहा. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल, बीसीएम अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ………………………………………………………………………………………………………….. बाढ़ के पानी में डूबने से पांच वर्षीय बालक लापता, तलाश जारी महिषी. क्षेत्र के घोंघेपुर पंचायत के सनक्का गांव में शौच के दौरान स्थानीय ग्रामीण शोषित चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र सचिन कुमार का बाढ़ के पानी में लापता हो गया. ग्रामीण गोताखोरों के घंटों प्रयास के बाद भी बालक को बरामद करने में सफलता नहीं मिली. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम स्थल पर पहुंच बालक की तलाश में जुटी है. परिजनों व ग्रामीणों को अनहोनी का डर सता रहा है। परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version