कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
लंबित मामलों के निष्पादन के लिए अंचल अधिकारी ने दिए कर्मियों को निर्देश बनमा ईटहरी. अंचल कार्यालय इन दिनों सुर्खियों में है, उसका कारण है कि ससमय कर्मियों का नहीं आना. लेकिन अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने गुरुवार को स्वयं ससमय ऑफिस पहुंचकर कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्यवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने सभी कर्मियों को समय पर ऑफिस आने को कहा है. सीओ ने आरटीपीएस काउंटर पर लंबित मामले को लेकर भी कर्मियों से जानकारी प्राप्त की. मालूम हो कि इन दोनों आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आय, आवासीय समेत अन्य कार्यों को लेकर आमजन समेत छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में बच्चों का काम समय पर हो, इसके लिए अंचल अधिकारी प्रयासरत दिख रहे हैं .इधर अंचल में 778 आवेदन भूमि विवाद मामले में लंबित है. समय पर दाखिल खारिज नहीं हो पाने के कारण जहां रैयतों की परेशानी बढ़ती जा रही है, वहीं प्रशासन पर भी आवेदन का बोझ बढ़ता जा रहा है. प्रखंड में जमीन विवादों के कारण बढ़ रहे न्यायिक मामले और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के वरीय अधिकारी तो गंभीर दिख रहे हैं. लेकिन राजस्व कर्मियों व अंचल कार्यालय की मनमानी के कारण समय पर काम होता नहीं दिख रहा है. फलस्वरुप आवेदनों का निष्पादन अधर में लटका हुआ है. जबकि सरकार द्वारा दाखिल-खारिज संबंधित आवेदन के निष्पादन के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है, लेकिन राजस्व कर्मियों द्वारा इसकी कोई जवाबदेही नहीं है. ऐसे में अब अंचलाधिकारी आशीष कुमार स्वयं अंचल कर्मियों को फटकार लगाते हुए लंबित मामलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया है. वहीं सीओ ने अंचल कार्यालय में बेवजह बैठे लोगों को भी सख्त हिदायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है