बनमा में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
बनमा में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
20 हजार 31 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग, अगले माह होगा चुनाव बनमा ईटहरी. प्रखंड के सात पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. विभिन्न चौक-चौराहा पर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों की कोई आलोचना तो कोई सराहना कर रहा है. इस बार विभिन्न पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर नये मतदाता को भी सम्मिलित किया गया है. पैक्स चुनाव से किसानों को बहुत लाभ मिलता है. यह एक सहकारी समिति है. इसके जरिए किसानों को कर्ज से लेकर खेती के समान तक मुहैया कराया जाता है. अब इसके चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. जोकि पांच फेज में होगा. 26 नवंबर से 3 दिसबंर तक चुनाव होना है. इधर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विशाल आनंद द्वारा सात पंचायत के मतदाता सूची के प्रशासन को लेकर आरओ को पत्र समर्पित कर दिया गया है. विभिन्न पंचायत से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी दवा आपत्ति भी कर रहे हैं. दावा आपत्ति खत्म होने के बाद 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव गृह विभाग द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स निर्वाचन 2024 के लिए विधि व्यवस्था तथा अन्य तैयारियां शुरू हो गयी. मतदाता सूची प्रशासन के तुरंत बाद निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. इधर शातिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर जमालनगर व अन्य पंचायतों में बीडीओ बूथ निर्धारण का जायजा ले रहे हैं. उसके बाद नामांकन फिर चुनाव बाद प्रखंड स्तर पर ही मतगणना का कार्य किया जायेगा. चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गुलशन कुमार झा, सहायक निर्वाचि पदाधिकारी बीइओ विद्यानंद तिवारी को बनाया गया है. दावा आपत्ति को लेकर लिया जा रहा है फॉर्म विभिन्न पंचायत में मतदाता सूची में छेड़छाड़ की गयी है. उसको लेकर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विशाल आनंद प्रखंड मुख्यालय में काउंटर लगाकर दावा आपत्ति का फॉर्म ले रहे हैं. इसके साथ ही सही मतदाताओं की पहचान भी कर रहे हैं. बताते चलें कि महारस पंचायत में वर्ष 2019 में कुल मतदाता 2496 थे. जो 2024 में 2837, रसलपुर पंचायत में वर्ष 2019 में कुल मतदाता 1244 थे, जो 2024 में 1302, ईटहरी पंचायत में वर्ष 2019 में कुल मतदाता 803 थे, जो 2024 में 911 हुआ है. वहीं जमालनगर पंचायत में वर्ष 2019 में कुल मतदाता 1308 थे, जो नये में भी इतना ही है. सरबेला पंचायत में वर्ष 2019 में कुल मतदाता 1885 थे, जो 2024 में 2166, घौड़दोड पंचायत में वर्ष 2019 में 2067 थे, जो 2024 में 2364 बढ़कर हुए. इधर सहुरिया पंचायत में भी 2019 में 1013 कुल मतदाताओं की संख्या थी, जो 2024 में 1043 हुआ है. कई पंचायत में लगातार तीन बार रहे हैं पैक्स अध्यक्ष पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. वहीं अब तक के पैक्स चुनाव की अगर बात करें तो एक ही परिवार के लोग अभी तक पैक्स अध्यक्ष बनते आ रहे हैं. खासकर ईटहरी पंचायत की बात करें तो पहली बार जब चुनाव हुआ था तो स्वर्गीय रामस्वरूप यादव चुनाव जीते और तीन टर्म तक रहे. उसके बाद रमेश चंद्र यादव पूर्व प्रमुख भी तीन टर्म तक रहे. इटहरी प्रखंड की वर्तमान प्रमुख माला देवी भी एक बार पैक्स अध्यक्ष बनी. उसके बाद वर्तमान में उन्हीं के परिवार से अनुकल्प यादव पैक्स अध्यक्ष हैं. वही सहुरिया पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र यादव भी तीन टर्म चुनाव जीते हैं. जबकि जमालनगर में भी गंगाचरण यादव भी तीन टर्म से पैक्स अध्यक्ष बन रहे हैं. इस बार सात पंचायत के कुल 20 हजार 31 मतदाता पंचायत में नये प्रत्याशी को लाती है या फिर पुराने पर ही विश्वास जताती है यह परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है