नशा समाज के लिए ऐसा दीमक, जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है

ड्रग्स दिवस पर संकल्प लेते किया शपथ ग्रहण

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 6:51 PM

विश्व अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर संकल्प लेते किया शपथ ग्रहण सहरसा बुधवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय के निचली बरामदा में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ विश्व अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर संकल्प शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. ड्रग्स दिवस के इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गोपाल जी की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी, लिपिक, अधिवक्ता एवं आमलोगों को किसी भी नशीली पदार्थ जैसे कि तंबाकू, सिगरेट, पान, गुटका एवं किसी भी प्रकार की नशीला दवा का सेवन नहीं करने, अपने कार्यालय परिसर एवं अपने समाज को इन नशीली पदार्थ से मुक्त रखने का प्रयत्न तथा अपने सहयोगियों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए शपथ पत्र पढ़कर संकल्प दिलाया गया. इस अवसर पर जिला जज गोपाल जी ने कहा कि नशा समाज के लिए ऐसा दीमक है जो समय से पहले ही जीवन को समाप्त कर रहा है. नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति न केवल अपनी शारीरिक हानि करता है. बल्कि अपने परिवार के साथ साथ सामाजिक वातावरण को भी दूषित करता है. मौके पर जिला जज के अलावे परिवार न्यायालय के न्यायाधीश बलराम दूबे, एडीजे प्रथम रत्नेश कुमार सिंह, एडीजे द्वितीय संतोष कुमार, एडीजे सह विशेष न्यायाधीश कृष्ण कुमार चौधरी, एडीजे चतुर्थ नितेश कुमार, एडीजे पंचम ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिमन्यु कुमार, एसीजेएम चंदन कुमार वर्मा, अश्विनी कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी भवानी प्रसाद, अफजल खान, चंदन ठाकुर, अभिनव कुमार, रोहित अमृतांशु के अलावे न्यायालय कर्मी शर्वेंदु सिन्हा, अंजनी कुमार झा, विवेक रंजन, अजय प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार, निसार अहमद, सूरज कुमार, पुन्यानंद ठाकुर, महिंदर सिंह, पवन कुमार सहित अन्य माैजूद थे. फोटो – सहरसा 06 – शपथ लेते न्यायिक कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version