महिषी. डीएम के निर्देश पर एडीएम संजीव कुमार चौधरी ने बुधवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. श्री चौधरी ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, शल्य चिकित्सा कक्ष सहित अन्य जगहों का जायजा लेते कई आवश्यक निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरडी सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल हुसैन से रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. इलाज करा रहे रोगियों से भी आवश्यक पूछताछ की. मौके पर शल्य चिकित्सक डॉ अश्विनी कुमार, बीसीएम अभिषेक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 16- निरीक्षण करते अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है