16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालानंद पासवान के हत्यारे को गिरफ्तार करे प्रशासन – लोजपा

बालानंद पासवान के हत्यारे को गिरफ्तार करे प्रशासन - लोजपा

मृतक के परिजनों से मिला लोजपा का शिष्टमंडल सौरबाजार. अपराधियों के गोली का शिकार हुए सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा निवासी बालानंद पासवान के परिजनों से शुक्रवार को लोजपा रा के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पार्टी का एक शिष्टमंडल मृतक के परिजनों से मिला. शिष्टमंडल के सदस्यों ने संवेदना व्यक्त करते हुए अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है. शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि बालानंद काफी मिलनसार व्यक्ति थे. वे गांव और आसपास के लोगों की काफी मदद करता था. उनकी मौत के बाद समाज में उनकी कमी खल रही है. शिष्टमंडल ने पुलिस से बालानंद के हत्यारे को गिरफ्तार कर उस पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि घटना से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी अवगत कराया गया है. उन्होंने भी पुलिस के सुस्त रवैये के प्रति नाराजगी जतायी है. मालूम हो कि बालानंद पासवान की हत्या अपराधियों द्वारा 23 जून रविवार को उनके ससुराल मधेपुरा जिला के परमानंदपुर थाना क्षेत्र स्थित बाली गांव जाने के दौरान रास्ते में हीं गोली मारकर कर दी गयी थी. जिसके बाद मधेपुरा पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप कार्रवाई में जुटी है. लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े राह चलते लोगों को सरेआम गोली मारी जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसे पुलिस पदाधिकारी के कारण सरकार की भी बदनामी होती है. शिष्टमंडल में पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा के अतिरिक्त प्रधान महासचिव रमेश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आजाद, सहरसा नगर अध्यक्ष चंद्रदेव कुमार, पूर्व प्रमुख गजेंद्र पासवान, सीताराम पासवान, हरेराम कुमार शर्मा, राजू पासवान , पंकज पासवान, पांडव कुमार, नन्हें कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. फोटो – सहरसा 04 – सौरबाजार के समदा में मृतक के परिजनों से मिलते लोजपा शिष्टमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें