गंडोल में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

गंडोल में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 7:09 PM

पश्चिमी कोसी तटबंध व रोड नंबर 17 पर 206 दुकानदारों का था अवैध कब्जा महिषी. क्षेत्र के गंडोल चौक पर अवैध रूप से पश्चिमी कोसी तटबंध व रोड नंबर 17 पर कब्जा कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ अंचल प्रशासन ने बुलडोजर चला जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया. मिली जानकारी के मुताबिक गंडोल निवासी व रामजानकी मंदिर के सेवायत कुलानंद सिंह ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दे सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्ति दिलाये जाने की मांग की थी. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ अनिल कुमार ने 206 व्यवसायियों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया था. सीओ अनिल कुमार ने जानकारी देते बताया कि सड़क पर अवैध कब्जा के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है व कई गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. एक वर्ष पूर्व भी प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन लोगों ने फिर से अवैध कब्जा कर व्यवसाय चलाना शुरू कर दिया. प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने से ये सभी दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई है व जीविकोपार्जन मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों के मुख्य बाजार के उजड़ने से जरूरत की खरीदारी के लिए पंद्रह किलोमीटर दूर दरभंगा के विरौल जाना पड़ेगा. प्रशासन की कार्रवाई से जन आक्रोश चरम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version