मिट्टी गिरे होने की वजह से जलनिकासी में आ रही है दिक्कत खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को हो रही परेशानी सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय स्थित एकमात्र खेल के मैदान में बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है. जिसके कारण बच्चे-बुजुर्ग व खेल प्रेमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद का एकमात्र बड़ा खेल का मैदान है. इस मैदान में सीएम से लेकर देश के बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ लोग इलाके के जनप्रतिनिधियों के चुनाव प्रचार में आते-जाते रहते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधि जीत के बाद इस मैदान की सुधि तक नहीं लेते हैं. धीमा हो गया है पानी का बहाव नगर परिषद क्षेत्र स्थित सबसे बड़ा खेल मैदान आज उपेक्षा का दंश झेल रहा है. मैदान में मात्र तीन दिनों की बारिश में जलजमाव का रूप ले लिया है. स्थिति ऐसी है कि जैसे लगता है कि बाढ़ ने दस्तक दे दी है. मैदान पर जगह-जगह मिट्टी रखे होने की वजह से मैदान से जल निकासी का बहाव कम गया है. इस कारण नपवासी परेशान हैं. इस मैदान में पानी होने के पूर्व सुबह-शाम योगा करने बुजुर्ग, मॉर्निंग वॉक के लिए महिलाएं, खेलने के लिए युवा व बच्चे आते थे. इस मैदान के एक तरफ बैठने के लिए सीढ़ियां बनी है. साथ ही खेल भवन भी बना है. जो पानी से घिर चुका है. इस मैदान से सटे लाखों रुपये से निर्मित कला भवन बना हुआ है. जिसका एंट्रेंस इसी मैदान द्वारा होता है. लेकिन जलजमाव एवं नाले का गंदा पानी रहने के कारण कला भवन का मुख्य द्वार भी बाधित हो गया है. लेकिन इन सबसे बेखबर सिमरी बख्तियारपुर के जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी निंद्रा मे सोये हुए हैं. इस मैदान के चहारदीवारी से लेकर मैदान का ऊंची करण से लेकर स्टेडियम बनाने की मांग लगातार यहां की युवाओं व बुद्धिजीवियों द्वारा की जाती रही है. लेकिन इस और अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. युवाओं क्रिकेट प्रेमियों ने भी इस मैदान में जल जमाव की जल निकासी किए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है