नाम वापसी के बाद 19 पैक्सों में 352 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में

मतदान की तैयारी के लिए सभी कार्य किए जा रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान एक दिसंबर को आयोजित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:53 PM

अध्यक्ष पद पर चार महिला सहित 61 व सदस्य पद के लिए 291 अभ्यर्थी लड़ रहे हैं चुनाव सिमरी बख्तियारपुर पैक्स चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शनिवार को नाम वापसी के बाद कुल 352 अभ्यर्थी चुनावी मैदान रह गए है. जिनमें अध्यक्ष पद के लिए चार महिला व 57 पुरुष अभ्यर्थी हैं. वहीं सदस्य पद के लिए विभिन्न पैक्सो से 296 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में शामिल रह गए हैं. सबसे अधिक अध्यक्ष पद के लिए मोहनपुर पैक्स से छह अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रह गए हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी मैदान में खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. मतदान की तैयारी के लिए सभी कार्य किए जा रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान एक दिसंबर को आयोजित होगा. उसी दिन गिनती के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने जानकारी देते बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के कुल 19 पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य पद का चुनाव कराया जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए कुल 77 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें तीन नामांकन अस्वीकृत किया गया. जबकि 13 अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिया. इस तरह कुल 61 नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रह गए हैं. वहीं सदस्य पद के लिए कुल 306 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. जिनमें पांच अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया एवं कुल 291 सदस्य पद के अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रह गए हैं. अब अध्यक्ष व सदस्य पद के कुल 352 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रह गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version