20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दूसरा सीटी ऑफ द टॉउन होगा एयरपोर्ट

बिहार में दूसरा सीटी ऑफ द टॉउन होगा एयरपोर्ट

जल्द ही सहरसा शुरू होगी हवाई सेवाः अशोक सिन्हाआर्थिक सर्वेक्षण में मिला पॉजीटिव संकेत सहरसा . वर्षों से प्रमंडलीय मुख्यालय में हवाई सेवा शुरू होने की आस अब जल्द ही पूरी होने वाली है. केंद्र सरकार ने सहरसा हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल कर जिले वासियों की वर्षों पूर्व की मांग को पंख लगा दिया है. अब वह दिन दूर नहीं, जब जिले के लोग भी कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए धरातल पर पहले चरण का कार्य भी शुरू हो गया है. सोमवार एवं मंगलवार को दो सदस्यीय तकनीकी टीम ने हवाई अड्डा सहित क्षेत्र की विस्तृत जानकारी लेते इसे विभाग को भेजा है. पहले चरण के सर्वेक्षण में सभी कुछ अनुकूल रहने से अब हवाई सेवा दूर नहीं दिख रही है. वहीं जल्द ही दूसरी पांच सदस्यीय टीम हवाई अड्डा विस्तार को लेकर निरीक्षण करेगी. सर्वेक्षण को आयी टीम ने जिला सहित आसपास के जिले की जनसंख्या सहित आर्थिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली. जांच टीम पूरी तरह संतुष्ट रहने से लोगों की आश पूरी होने की उम्मीद को पंख लगा है. सर्वेक्षण में आये दो सदस्यीय टीम के मुख्य भूमि सलाहकार एयरपोर्ट अथॉरिटी अशोक सिन्हा ने कहा कि विभाग से मिले विभिन्न बिंदुओं पर सर्वेक्षण के दौरान यहां सभी कुछ उपयुक्त पाया गया. आर्थिक एवं जनसंख्या के हिसाब से यहां एयरपोर्ट की सुविधा होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में सहरसा दूसरा जगह है. जहां एयरपोर्ट सिटी ऑफ द टाउन होगा. पटना के बाद सहरसा दूसरा जिला होगा. शहरी क्षेत्र के जहां दो किलोमीटर परिधि से लोग यहां पहुंच सकेंगे. आर्थिक पहलुओं की हुई गहन समीक्षा मुख्य सलाहकार एयरपोर्ट अथॉरिटी अशोक सिन्हा ने कहा कि हवाई सेवा के लिए सबसे आवश्यक आर्थिक पहलू है. जिसको लेकर क्षेत्र में महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, ईट भट्ठा सहित अन्य तरह के संचालित छोटे एवं बड़े उद्योगों की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन से ली गयी है. आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी जानकारी ली गयी है कि यहां के कितने लोग बाहर रहते हैं एवं उनका आना जाना एवं उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है. इन सब आर्थिक पहलुओं की गहन समीक्षा में यह पाया गया कि क्षेत्र में एयरपोर्ट सुविधा होना आवश्यक है. पटना के रास्ते होगी हवाई सफर उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक लोगों की आर्थिक स्थिति होती है. साथ ही पैसेंजर का मामला सर्वोपरि होता है. ऐसे में सहरसा से पटना एवं पटना से अन्य जगह के लिए हवाई सुविधा कारगर सिद्ध होगी. पैसेंजर कम रहने की स्थिति में पटना से विमान को पूरा पैसेंजर मिल जायेगा एवं विमान सेवा घाटे में नहीं होगी. सहरसा से पटना एवं उसी फ्लाइट से पटना से कोलकाता, पटना से दिल्ली, पटना से मुंबई तक का सफर होगा. उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में पांच सदस्यीय टीम भी यहां जांच को लेकर आयेगी. जिस रिपोर्ट के बाद आगे की प्लानिंग होगी. सर्वेक्षण में यहां हवाई सेवा बहाल होने की पूरी संभावना बन रही है. जल्द ही सहरसा हवाई सेवा से जुड़ जायेगा. फोटो – सहरसा 08 – एयरपोर्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें