21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया आज : रवियोग, रोहिणी नक्षत्र सहित कई दुर्लभ योगों में होगी शुभ खरीदारी

रवियोग, रोहिणी नक्षत्र सहित कई दुर्लभ योगों में होगी शुभ खरीदारी

बख्तियारपुर. अक्षय तृतीया का पवित्र पर्व आज मनाया जायेगा. इसे लेकर सर्राफा कारोबारियों से लेकर खरीदारों तक में जबरदस्त उत्साह है. मान्यता है कि इस दिन खरीदा गया धन कभी क्षय नहीं होता है. इस दिन मांगलिक कार्य भी शुरू किये जाते हैं. यह भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुरू किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल होता है. कारोबारियों में उत्साह अक्षय तृतीया पर्व पर शुक्रवार को बाजार में सोने की चमक बिखरेगी. इसका उल्लास पर्व से एक दो दिन पहले से ही जिले में दिख रहा है. इस मौके पर विशेष तौर से शहर में संचालित सर्राफा दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया है. पर्व के दिन रखे जाने वाले व्रत की तैयारियों को भी पूरा करने व पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ रही है. इस मौके पर भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ सोना चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्थायी स्थिर कार्य प्रारंभ करना शुभ होता है. इस दिन हिरण्य अर्थात सोना-चांदी जैसे बहुमूल्य रत्नों को संचित करना चाहिए. पुराणों के अनुसार इस दिन को महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के यहां भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसलिए इस तिथि को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इसलिए मनाया जाता है अक्षय तृतीया पौराणिक कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. परशुराम को श्री विष्णु के छठवें अवतार के रूप में माना जाता है. इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से लोग भगवान परशुराम और श्री हरि की पूजा करते हैं और इस दिन की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है. बिना किसी मुहूर्त शुभ कार्य कर सकते हैं इस दिन अन्न दान का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है. इस दिन बिना किसी मुहूर्त के शुभ कार्य किये जाते हैं और इस दिन विष्णु पूजन तथा अन्नपूर्णा माता के पूजन से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. अक्षय तृतीया में पूजा व खरीदारी का शुभ मुहूर्त तृतीया तिथि : प्रातः 05:40 बजे से पूरे दिन रोहिणी नक्षत्र : दोपहर 12:32 बजे तक चर – लाभ – अमृत योग: प्रातः 05:40 बजे से 10:07 बजे तक अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11:20 बजे से 12:13 बजे तक शुभ योग मुहूर्त : दोपहर 11:46 बजे से 01:26 बजे तक चर योग मुहूर्त : शाम 04:45 बजे से 06:24 बजे तक राशि अनुसार कर सकते हैं खरीदारी मेष – सोना एवं पीतल वृष – चांदी एवं स्टील मिथुन – सोना, चांदी व पीतल कर्क – चांदी, कपड़े सिंह – सोना व तांबा कन्या – सोना, चांदी, पीतल तुला – चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर वृश्चिक – सोना व पीतल धनु – सोना, पीतल, फ्रिज, वाटर कूलर मकर – सोना, पीतल, चांदी व स्टील कुंभ – सोना, चांदी पीतल स्टील व वाहन मीन – सोना, पीतल, पूजन सामग्री व बर्तन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें