बायपास होकर चलेगी सभी बड़ी वाहनें
बायपास होकर चलेगी सभी बड़ी वाहनें
शहरी क्षेत्र में यातायात सुदृढ करने को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान सहरसा.पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रवीण कुमार ने शहरी क्षेत्र में यातायात सुदृढ़ करने का भी दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसी सूचना मिलती रहती है कि जिले में ट्रेन के आने पर शहर में लोगों की भीड़ एवं वाहनों की काफी सख्या में आवागमन होता है. जिससे शहर के मुख्य चौक शंकर चौक, थाना चौक, महावीर चौक सहित अन्य जगह पूर्ण रूप से जाम व बाधित हो जाता है. शहर वासियों के ज्ञापन एवं सूचना पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं आवागमन के लिए शहर में लोडिंग, अनलोडिंग करने वाले वाहन को छोड़कर दरभंगा, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा जाने वाले बड़े वाहन शहर के अंंदर प्रवेश नहीं कर तैयार रूट मैप के अनुरूप वाहन का परिचालन होगा. दरभंगा, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा जाने वाली बड़े वाहन बायपास का प्रयोग करेंगे. जबकि मधेपुरा, खगड़िया जाने वाले वाहन के लिए शहर में लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले वाहन को छोड़कर रिफ्यूजी चौक, शर्मा चौक, सर्वा ढाला, बस्ती, तिवारी चौक यादव चौक, बैजनाथपुर के रास्ते चलेंगे. तिवारी चौक से दरभंगा, सुपौल की ओर जाने वाले वाहन बैजनाथपुर, यादव चौक, तिवारी चौक, बस्ती, सर्वा ढाला, शर्मा चौक, रिफ्यूजी चौक के रास्ते चलेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर 22 जून से 25 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले में यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के तहत लोगों एवं वाहन चालकों को यातायात के नये रूट की जानकारी दी जा रही है. अभियान समाप्ति के बाद वैसे बड़े वाहन जिसको शहर के अंंदर लोड या अनलोड नहीं करना है एवं वह शहर में प्रवेश करते हैं तो नो इंट्री का चालान किया जायेगा. ………………………………………………………………………………… शराबी गिरफ्तार सलखुआ . थाना क्षेत्र के सलखुआ गोंठ से शुक्रवार की देर संध्या एक शराबी को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी सलखुआ का ही विनय कुमार है, जिसे थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सहेंद्र पासवान के द्वारा गश्ती के क्रम में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद शराबी की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी. जिसमें शराब पीने की पुष्टि मशीन के द्वारा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है