सभी राजनीतिक पार्टियां प्रजापति समाज की कर रही अनदेखी : डॉ शिलेंद्र कुमार

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को जिला शाखा ने जिला मुख्यालय पर प्रजापति समाज के पांच सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:37 PM

पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रजापति समन्वय समिति जिला इकाई ने दिया धरना प्रतिनिधि, सहरसा. बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को जिला शाखा ने जिला मुख्यालय पर प्रजापति समाज के पांच सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में जिला संगठन के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी के सदस्यों ने लंबित मांगों को अपने वक्तव्य में मजबूती से रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता समन्वय समिति जिला शाखा जिलाध्यक्ष रामावतार पंडित ने की. जबकि मंच संचालन विभूति प्रजापति ने की. कार्यक्रम के माध्यम से प्रजापति समाज के वर्षों से लंबित मांगों को सरकार द्वारा हो रही अनदेखी के लिए सरकार से अनुरोध किया गया. मांगों में कुम्हार प्रजापति समाज को वर्ष 2024 में बिहार सरकार द्वारा की गयी जातिगत जनगणना के आधार पर प्रजापति समाज की आबादी के अनुरूप सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने, माटी कला बोर्ड की स्थापना करने व तथा पर्यावरणीय दृष्टिकोण के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग, सरकारी उपक्रमों व सार्वजनिक स्थलों पर मिट्टी से निर्मित बर्तन का उपयोग को बढ़ावा देने, अनुसूचित जाति, जनजाति में शामिल करने या प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार से संरक्षण के लिए अतिपिछड़ा न्याय उत्पीड़न कानून निवारण आयोग का गठन व उन्हें देय सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने, कुम्हार समाज के बच्चों के शिक्षण को लेकर कौशल विकास के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की व्यवस्था करने व कुम्हारी उद्योग विकास संस्थान की स्थापना करने, संविधान निर्मात्री सभा के सचिव रहे स्वतंत्रता सेनानी पदमश्री देशभक्त डॉ रत्नप्पा कुम्भार की आदमकद प्रतिमा पटना के किसी चौराहे व संग्रहालय पटना में स्थापित करने की मांग शामिल है. धरना को संबोधित करते जिलाध्यक्ष रामावतार पंडित ने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है. जिसमें सुधार लाने के लिए प्रजापति समाज का एकमात्र संगठन बिहार कुम्हार प्रजापति) समन्वय समिति 33 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रही है. भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक सह भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक डॉ शिलेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 76 वर्षों के बीत जाने के बाद भी बिहार प्रजापति समाज का एक भी बेटा न तो सांसद, विधायक, विधान परिषद बन पाया है. सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस समाज की अनदेखी की गयी है. लेकिन 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज एकजुट होकर वोट की चोट से सरकार को हिलाने का कार्य करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज अपनी जनसंख्या हिसाब से राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसके लिए संगठन के कार्यकर्त्ता दिन रात संगठित करने में प्रयासरत हैं. संजय रेडडी, अर्जुन पंडित व संजय पंडित ने समाज को शिक्षा पर बल देते समाज को सजग करते कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो जितना पियेगा वह उतना दहाड़ेगा. गोपाल पंडित, सियाराम पंडित ने कहा कि प्रजापति समाज का कारोबार कॉरपोरेट घराना द्वारा छीना जा रहा है. विष्णुदेव पंडित, संतोष पंडित, साहेब पंडित ने संगठन को मजबूत करने पर भरपूर बल दिया. सरिता देवी ने महिला सशक्तीकरण पर बल देते हुए कहा कि आजकल के युग में महिलाएं किसी से कम नहीं है. मौके पर सियाराम पंडित, कृत्यानंद पंडित, अशोक पंडित, बैजनाथ पंडित, बुधन पंडित, सहदेव पंडित, लालमोहन पंडित, अर्जुन पंडित, रामप्रकाश पंडित, नागेन्द्र पंडित, रणधीर पंडित, बौकू पंडित, श्यामसुन्दर पंडित, सुरेन्द्र पंडित, नरेश प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, संजय पंडित, रौशन पंडित, अंजेश मणि, महादेव पंडित, मुरारी प्रजापति, पंकज प्रजापति, प्रमोद पंडित, अनिल पंडित, उमाकांत पंडित, संतोष पंडित, गोपाल पंडित, चन्द्रकिशोर पंडित, योगेन्द्र पंडित, संजीव कुमार, सुमन पंडित, संजय रेडडी, विष्णुदेव पंडित, रतन पंडित, उपेन्द्र पंडित, सुबोध पंडित, विजय पंडित, बुद्धि पंडित, नारायण पंडित, अमित पंडित, रामप्रवेश पंडित, भीमनारायण पंडित, रंजीत पंडित, मृत्युंजय पंडित, सुनील पंडित, सरोज पंडित, गणेश पंडित, अधिक लाल पंडित, अरूण पंडित, मदन पंडित, अर्जुन पंडित, बिहारी पंडित, दीपक पंडित, पप्पू पंडित, छटटू पंडित, पिन्टू पंडित, शंकर पंडित, साहेब पंडित, दिलीप पंडित, श्याम सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 17 – धरना देते समाज सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version