14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसार के जितने भी लोग हैं, सभी हैं शिव के शिष्य

संसार के जितने भी लोग हैं, सभी हैं शिव के शिष्य

एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत महुआ सिंगारपुर में बुधवार को मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस शिव गुरु परिचर्चा में सैकड़ों शिव शिष्यों ने भाग लिया. दर्जनों लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य बताया. एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय एवं दूसरे जिले से आये गुरू भाई और गुरु बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. मौके पर दूर-दूर से आये शिव शिष्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू भ्राता साहब हरीन्द्रानंद जी ने हम लोगों को बताया है कि शिव जगत गुरू हैं. अर्थात संसार के जितने भी लोग हैं, सभी उनके शिष्य हैं. हम सदियों से उनकी भगवान भाव से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं. यदि हम उन्हें गुरु भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा. हमलोगों का पहला कार्य है, अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना. कार्यक्रम में मंच का संचालन गुरू भाई भातु साह ने किया. वहीं वक्ताओं में महेंद्र मंडल, अशोक मिस्त्री, हरिनंदन ठाकुर, शंकर विश्वास, कैलाश, देवेंद्र शर्मा, राजकिशोर, अंगद, पटवारी, विलास व अन्य शिव शिष्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें