मारपीट कर छिनतई का आरोप

पतरघट थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड 3 निवासी उमाकांत साह की पुत्री प्रीति कुमारी ने दो नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट कर छिनतई के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:59 PM

सहरसा. पतरघट थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड 3 निवासी उमाकांत साह की पुत्री प्रीति कुमारी ने दो नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट कर छिनतई के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि रविवार को वह अपने घर से सहरसा सरस्वती नगर अपने भाई के कमरे पर जा रही थी. उसी दौरान रैक प्वाइंट स्थित विश्वकर्मा ढाला के समीप दो बाइक पर सवार बेंगहा वार्ड नंबर 4 निवासी उत्तीमलाल साह का पुत्र संतोष कुमार व सनोज कुमार व अन्य दो अज्ञात जिसके हाथ में पिस्तौल व चाकू था, घेर लिया. उसके बाद संतोष कुमार भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. जिसका विरोध करने पर धक्का मारकर गिरा दिया और चाकू से हमला कर दिया. जिससे हाथ और पैर में चाकू लगने से काफी खून बहने लगा. वहीं मेरे गले से एक भर सोने का चेन, अंगूठी व पर्स से चार हजार रुपया छीन लिया और जाते जाते धमकी दी कि पुलिस के पास गयी तो जान से मार देंगे. उसके बाद किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………….. मारपीट का आरोप सहरसा. सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा लगमा निवासी इंदू साह की पत्नी मंजू देवी ने मारपीट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि सोमवार को वह सराही स्थित अपनी जमीन देखने गयी थी. उसी दौरान उमेश पासवान द्वारा गाली-गलौज किया गया और फोन कर 10 से 15 लोगों को बुला लिया गया. इसमें रूपेश साह, सिकंदर साह, ललन साह, कैलाश साह सहित अन्य जो कि सभी लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारपीट करना शुरू कर दिया. मेरे कपड़े फाड़ दिया, मेरा बाल नोच लिया, गले से 10 ग्राम का मंगलसूत्र सहित साथ में रखा 35 हजार रुपये छीन लिया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………….. खाद्यान्न गबन मामले में बीएसओ ने डीलर के विरुद्ध भेजी रिपोर्ट सत्तरकटैया. खाद्यान्न गबन मामले में बीएसओ ने सत्तर पंचायत के खोनहा गांव निवासी डीलर रघु यादव के विरुद्ध रिपोर्ट भेजा है. बीएसओ ने पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव की शिकायत पर ऑनलाइन जांच की. इसमें 175 क्विंटल अनाज कम पाया गया. …………………. जमीन पर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी रमेश कुमार ने जबरन जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य आरोप पड़ोसी सुरेश यादव सहित अन्य पर लगाया है. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version