मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी करने का आरोप
मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी करने का आरोप
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 13 निवासी विनोद साह की पत्नी सोनी कुमारी ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसके पति पटना में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. यहां वह अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है. बगल के संजय साह मेरे ऊपर बुरी नजर रखता है और आये दिन गलत फब्तियां कसता रहता है. वहीं रविवार को सरस्वती पूजा का सामान खरीदने बाजार गयी थी. बाजार से शाम में जब सामान खरीदकर वापस घर आयी तो संजय साह की पत्नी उमा देवी बोलने लगी कि मेरे शौचालय की टंकी पर अपना गैस सिलिंडर क्यों रखी. जिसके कारण मेरे शौचालय के टंकी टूट गयी, उसका मुआवजा कौन देगा. उसपर मैं बोली कि वह तो गैस सिलिंडर वाला लड़का रखा था. उसमें मेरा क्या कसूर है. उसपर उमा देवी ने मुझे गाली देते अपने पति को मुझे जान से मारने के लिए बोलने लगी. जिस पर उसका पति संजय साह लोहे का रॉड लेकर आया और मेरे सिर पर वार कर दिया. वहीं उसके बेटे ऋतिक कुमार और बेटी ईशा कुमारी ने भी मेरे सिर पर दबिया से प्रहार कर दिया. जिससे मैं पूरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी. उसी दौरान उसकी बेटी ने मेरे गले से सोने का चेन व काम से बाली खींच लिया. वहीं हो हल्ला होने पर आसपास के लोग जमा हो गये और उन्होंने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है