मारपीट व लूटपाट का आरोप

मारपीट व लूटपाट का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 7:02 PM

सहरसा. सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के धकजड़ी वार्ड नंबर 12 निवासी अनिशा खातून ने मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाते सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में उन्होंने ने अपने ही परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह अपने आंगन में काम कर रही थी तभी सकीना खातून, मो साबिर, मो गियास, मो राजु, मुस्कान खातून सहित अन्य पांच छह लोग हथियार से लैस होकर उनके घर में घुस गये और गाली-गलौज करते हुए उनके सिर पर प्रहार करने की कोशिश की. जिसे उनकी सास फातिमा खातून ने रोक लिया. इस प्रयास में फातिमा खातून का हाथ बुरी तरह से कट गया. वहीं आरोपितों ने अनिशा खातून का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और घसीटने लगे. जिससे वह बेहोश हो गयी. उसके बाद सभी नामजदों ने अनिशा खातून के घर से 15 हजार रुपया नगद व 50 हजार रुपये के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………………………………. मारपीट में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के अलीनगर वार्ड नंबर 37 निवासी मो इदरीश की पत्नी जैबुन निशा ने कर्ज के रुपये मांगने पर मारपीट कर मां-बेटी को गंभीर रूप से घायल कर देने को लेकर अपने ही मोहल्ले के कई लोगों के खिलाफ सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि वह दूसरों के घरों में चौका बर्तन का काम करती है. शुक्रवार की रात जब काम कर वापस घर आयी तो बगल के ही मो राजू, मो तौसीफ, मो नसरुद्दीन, मो दिलशाद, डीएम, मो अमन एवं आसमां खातून ने कर्ज के रुपये वापस मांगने पर घर में घुसकर बेटी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद घर में लूटपाट मचाते धमकी देने लगा कि यदि थाना पुलिस या कोर्ट कचहरी गयी तो सभी को जान से मार देंगे. सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ……………………………………………………………………………………. घर खाली करने की दे रहा है धमकी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी बलुआहा टोला वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज राम की पत्नी सुमित्रा देवी ने व्यवहार न्यायालय में परिवाद वाद दायर कराया है. जहां व्यवहार न्यायालय से सदर थाना पहुंचे परिवाद वाद पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें पीड़िता ने अपने पड़ोसी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है. उनके अनुसार उनकी जमीन पर उनके पड़ोसी स्व बिंदेश्वरी शर्मा के पुत्र सिकंदर शर्मा की बुरी नीयत है. जिसपर कुछ वर्ष पूर्व सिकंदर शर्मा ने उन्हें सरकारी पक्का मकान बनवा देने का प्रलोभन देकर जमीन व अन्य आवश्यक कागजात ले लिया. जिसके बाद पीड़िता को घर खाली करने की हिदायत और धमकी देना शुरू कर दिया. ऐसे में बीते 1 अगस्त 2019 को सिकंदर शर्मा, उनकी पत्नी अनीता देवी एवं उनके पुत्र आशिक कुमार के साथ चार-पांच अज्ञात ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करते लूटपाट मचायी और घर खाली करने की धमकी दी. सदर थाना में न्यायालय से प्राप्त परिवाद वाद पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version