सहरसा. जमीन में बाउंड्री देने के विवाद में सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड 5 निवासी ज्योति कुमारी पति डाॅ बिपिन कुमार ने आरोपित पर गाली-गलौज, मारपीट व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि बाउंड्री देते समय सार्वजनिक रास्ते पर कंक्रीट गिर गया. इस कारण शंभु यादव व दिलखुश कुमार चार पांच अज्ञात लोगों के साथ आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. इसमें मेरे भांजा विकास कुमार को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
……….
बेटी की बरामदगी की गुहार
सहरसा. गांधीपथ वार्ड 8 निवासी शिक्षिका ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि पति सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. मेरी बेटी अकेले कोचिंग पढ़ने जाती थी. इस दौरान सहरसा कालेज के प्राचार्य का बेटा शास्वत कुमार हमारी बेटी को हमेशा परेशान करता था. इसकी शिकायत एक सप्ताह पहले उसके घर वालों से भी किये थे. 25 अप्रैल की सुबह मेरी बेटी पढ़ने निकली, लेकिन अभी तक वापस घर नहीं लौटी है. जब पता लगाने शास्वत के घर गये तो घरवाले मुझसे झगड़ा करने लगे. पीड़ित ने आशंका जतायी है कि एमएलटी काॅलेज के प्राचार्य पवन यादव के बेटे शास्वत कुमार ने नाबालिग बेटी को अगवा किया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है