मारपीट व सोने का चेन छीनने का आरोप
मारपीट व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज
सहरसा. जमीन में बाउंड्री देने के विवाद में सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड 5 निवासी ज्योति कुमारी पति डाॅ बिपिन कुमार ने आरोपित पर गाली-गलौज, मारपीट व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया कि बाउंड्री देते समय सार्वजनिक रास्ते पर कंक्रीट गिर गया. इस कारण शंभु यादव व दिलखुश कुमार चार पांच अज्ञात लोगों के साथ आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. इसमें मेरे भांजा विकास कुमार को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
……….
बेटी की बरामदगी की गुहारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है