नटखट खेल महोत्सव समिति ने विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रति किया आभार व्यक्त सहरसा . नटखट खेल महोत्सव समिति द्वारा डॉ अलोक रंजन के अमूल्य योगदान पर आधिकारिक बयान नटखट खेल महोत्सव परिवार ने जिले के खेल जगत में विधायक डॉ अलोक रंजन की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना की. उनके अथक प्रयासों से बनगांव स्थित कलावती उच्च विद्यालय मैदान के लिए 2.34 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. जो यहां के खेल विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस आवंटन के माध्यम से मैदान का पूर्ण विकसित स्टेडियम के रूप में रूपांतरण संभव हो पायेगा. जिससे क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिलेगा. डॉ अलोक रंजन का यह योगदान किसी एक कार्य तक सीमित नहीं है. पूर्व में खेल मंत्री के रूप में भी उन्होंने नटखट खेल महोत्सव के अनुरोध पर जिले में मैट की उपलब्धता सुनिश्चित करायी. जिससे यहां के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकी. उनके कार्यकाल के दौरान जिले में खेल के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हुआ. जो उनके खेत के प्रति समर्पण व दूरदर्शी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है. नटखट खेल महोत्सव समिति ने डॉ अलोक रंजन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए एक औपचारिक सम्मान पत्र जारी कर रही है. इस सम्मान पत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से उल्लेखित किया जायेगा एवं उनके सतत समर्थन की प्रशंसा की जायेगी. यह गर्व की बात है कि उनके प्रयासों से कलावती उच्च विद्यालय मैदान का रूपांतरण एक आधुनिक स्टेडियम में हो रहा है. जो स्थानीय एवं राज्य स्तर के खेल आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा. नटखट खेल महोत्सव परिवार ने डॉ अलोक रंजन के योगदान को नमन किया एवं उनके निरंतर सहयोग की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है