Loading election data...

आंवला नवमी आज, आंवला नवमी का वैज्ञानिक, आध्यात्मिक व पौराणिक महत्व: पंडित तरुण झा

आंवला नवमी आज, आंवला नवमी का वैज्ञानिक, आध्यात्मिक व पौराणिक महत्व: पंडित तरुण झा

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 6:03 PM

सहरसा . ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय या आंवला नवमी मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में कई वृक्षों को पूजनीय माना गया है. इन्हीं में से एक आंवला नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा कर उसी के नीचे भोजन करने का भी विधान है. आंवला नवमी का वैज्ञानिक, आध्यात्मिक व पौराणिक महत्व है. संभव हो तो इस दिन निःसहाय, जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र देना चाहिए. शास्त्रों में वर्णन के अनुसार, इससे माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार आंवला या अक्षय नवमी का पर्व 10 नंवबर रविवार को ही मनाया जाएगा. पौराणिक कथा के अनुसार एक बार धन की देवी मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करने के लिए आई थी. उस दौरान उन्हें भगवान विष्णु एवं शिव की साथ में पूजा करने की इच्छा हुई. उन्होंने भ्रमण के दौरान देखा कि तुलसी एवं बेल ऐसे पौधे हैं जिनमें औषधीय गुण पाए जाते हैं. जबकि तुलसी विष्णु जी व बेल भोलेनाथ को पसंद है. तब उन्होंने आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु व शिवजी का वास मानते हुए उसकी पूजा की. माता लक्ष्मी की पूजा से देवता खुश हुए एवं मां लक्ष्मी के हाथों से बनाया हुआ भोजन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर किया. इसलिए आंवला नवमी के दिन घर में आंवले का पौधा लगाना एवं नियमित रूप से उसकी पूजा करना शुभ माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version