अगले महीना तक लिनन रूम के लिए जमा नहीं की अग्रिम राशि तो होगा कॉन्ट्रैक्ट रद्द
अगले महीना तक लिनन रूम के लिए जमा नहीं की अग्रिम राशि तो होगा कॉन्ट्रैक्ट रद्द
रेलवे का अल्टीमेटम,दो बार लिनन रूम का फेल टेंडर तीसरी बार मिला था पंजाब को
रेलवे ने बहाल एजेंसी से पूछा स्पष्टीकरण, मार्च से ही होना था लिनन रूम चालूपीपीपी के तहत फिर से हो सकता है टेंडर जारी
दो बार हुआ था टेंडर जारी
लिनन रूम चालू करने के लिए संबंधित विभाग को कई अड़चनों का सामना करना पड़ा है. सब कुछ ठीक होने के बाद दो बार इसे चालू करने के लिए रेलवे ने टेंडर जारी किया था. लेकिन किसी कारण टेंडर को रद्द करना पड़ा. अब तीसरी बार जब टेंडर जारी किया गया तो पंजाब के एक एजेंसी ने इसकी जिम्मेदारी ली. लेकिनर यह भी फेल साबित हो रही है.
विभाग भी लगाए हुए है टकटकीसंबंधित विभाग भी इसे चालू करने के लिए हेड क्वार्टर के डायग्राम का इंतजार कर रहा है. संबंधित विभागों का कहना है कि जैसे ही कोई दिशा निर्देश मिलेगा, जल्दी से चालू किया जायेगा.
प्लेटफार्म कनेक्टिविटी भी रह चुका है अड़चनअधिकांश ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो और एक से रवाना होती है. प्लेटफार्म नंबर तीन पर रूम तैयार है. पहले प्लेटफार्म कनेक्टिविटी का बहाना था. अब प्लेटफार्म कनेक्टिविटी भी मिल चुकी है. प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी 9 महीना पहले ही मिल चुका है. प्लेटफार्म कनेक्टिविटी की वजह से भी शुरू में टेंडर जारी नहीं किया गया था.
क्या मिलेगी सुविधालिनन रूम चालू होने से यात्रियों के लिए ट्रेनों के एसी कोच में इस्तेमाल की जाने वाली बेडरोल को रखने की वैकल्पिक व्यवस्था मिल जायेगी. ट्रेन से उतरते ही गिनती कर बेडरोल को लिनन रूम लाया जायेगा. इसके बाद वॉशिंग के लिए सहरसा लॉन्ड्री में भेजा जायेगा. वहीं सहरसा लॉन्ड्री से पैकिंग कर बेडरोल जब तक ट्रेन नहीं आयेगी, रूम में सुरक्षित रखा जायेगा. प्लेटफार्म पर रखने की कोई गुंजाइश नहीं होगी. सुरक्षित और साफ तरीके से बेडरोल लिनन रूम में रहेगा.
किन ट्रेनों में है आपूर्तिबेडरोल की आपूर्ति सहरसा जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनों में है. इसमें वैशाली एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस के अलावा सहरसा-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस शामिल है.
पीपीपी के तहत हो सकती है भागीदारीरेल के संबंधित विभाग के अधिकारियों की माने तो अगर बहाल एजेंसी अग्रिम राशि देने में अब देरी करती है तो उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जायेगा. वहीं रेलवे अब इस पर विचार कर रही है कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इसका फिर से टेंडर जारी कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है