एक करोड़ की राशि स्वयं सहायता समूह के बीच वितरित
एक करोड़ की राशि स्वयं सहायता समूह के बीच वितरित
कोसी तटबंध के अंदर जीविका समूहों के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने किया ऋण वितरण शिविर का आयोजन सलखुआ बैंक ऑफ इंडिया भेलवा सलखुआ शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को कोसी तटबंध के अंदर सम्मान संकुल स्तरीय संघ, अलानी में जीविका समूहों के लिए क्रेडिट कैंप ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उप आंचलिक प्रबंधक भागलपुर अंचल शैलेंद्र कुमार दूबे, आरबीके सहरसा से साजन, बीआईओ भेलवा ब्रांच मैनेजर मनिंदर कुमार, जीविका के बीपीएम पवन कुमार एवं जीविका कर्मी व स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी. बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जीविका समूह में मेगा ऋण वितरण कैंप में 1 करोड़ रुपए समूह के बीच वितरण किया गया. साथ ही इस कैंप के माध्यम से जीविका दीदी से सीधा संवाद किया गया और उनकी समस्याएं सुनी गयी. साथ ही इस संबंध में बैंकर को दिशा निर्देश दिया गया. बैंक के डीजेडएम के द्वारा बताया गया कि जल्द ही कबीरा, अलानी और सम्हारखुर्द पंचायत में सीएसपी प्वाइंट खोला जायेगा. जिससे समूह की दीदी को बैंकिंग लेनदेन में सहूलियत होगी. इस कैंप में बड़ी संख्या में कबीरा, अलानी और सम्हारखुर्द की दीदी ने भाग लिया. साथ ही जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक प्रवीण रंजन, सामुदायिक समन्वयक तुलसी दास, मिथुन कुमार, सीएम कंचन देवी, सलिता देवी, सरिता देवी, सीलन देवी, एमबी के खुशबू कुमारी, बीके महेश सादा ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है