डूबने से एक वृद्ध व एक बच्चे का हुआ निधन
सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी
सिमरी बख्तियारपुर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने से एक दो वर्षीय बच्ची व एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग दो बजे थाना क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप स्थित मुख्य छठ घाट पर नहाने के दौरान एक 77 वर्षीय अधेड़ की डूब कर मौत हो गयी. मृतक खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के गोगरी गांव के वार्ड संख्या छह निवासी 77 वर्षीय मो रियाजुल था. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि करीब 25 वर्षो से सिमरी बख्तियारपुर में अपने पति के साथ रहती थी. उनके पति पोखर में मछली पालन का देख रेख करते थे. इसी दौरान बुधवार की दोपहर बाद पोखर में स्नान करने गये थे. स्नान करने के दौरान वे अचानक गहरे पानी में चले गये. जिससे उनकी डूबने से मौत हो गयी. वहीं छठ पूजा को लेकर छठ घाट की सफाई कर रहे नपकर्मी ऋतु राज, मो मुन्ना, महेश पासवान ने घटना की सूचना बख्तियारपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सीओ शुभम वर्मा, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य ने स्थानीय गोताखोर को मदद के लिए बुलाया. सूचना पर पहुंचे करीब आधा दर्जन स्थानीय गोताखोर ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को जाल के द्वारा पोखर से बाहर निकाला. इधर घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के ही तुर्की नरहैया गांव के वार्ड संख्या दो के सुमेन साह की दो वर्षीय पुत्र सुभद्रा कुमारी की मौत मंगलवार शाम तिलाबे नदी में डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया मृतक बच्ची की मां अपने पुत्री को लेकर घास काटने गयी थी एवं बच्ची पीछे पीछे आ रही थी. इसी दौरान वह नदी में गिर गयी. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. बख्तियारपुर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है