24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे खड़ी बाइक में अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, महिला सहित तीन जख्मी

सड़क किनारे खड़ी बाइक में अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मारते एक ही परिवार के दो लोग और दो बच्चे को घायल कर दिया. मामला शुक्रवार की सुबह का है. जहां पीड़ित लक्ष्मीनिया गांव विद्यापति चौक निवासी रंजन यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी आभा कुमारी व पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और चार वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के साथ अपने ससुराल सौरबाजार थाना क्षेत्र के रौता गांव से वापस अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान वीर कुंवर सिंह चौक के समीप सड़क किनारे एक मछली दुकान के सामने बाइक को खड़ी कर मछली खरीद रहे थे. वहीं पत्नी व दोनों बच्चे बाइक के पास खड़े थे. तभी कलेक्ट्रेट की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क से हटकर लगी मेरी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बाइक के पास खड़ी मेरी पत्नी व दोनों बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्होंने कहा कि टक्कर ऐसी थी कि कार मेरी खड़ी बाइक को घसीटते मछली दुकान तक पहुंच गयी. जहां मैं मछली खरीद रहा था. जिससे मुझे भी हल्की चोट लगी. लेकिन कार में बाइक फंसने के कारण कई लोगों की जान बच गयी. वहीं घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पीड़ित के एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची सदर थाना की गश्ती टीम घटना की जानकारी लेते कार को जब्त कर सदर थाना ले आयी. वहीं मामले को लेकर पूछे जाने पर गश्ती पदाधिकारी प्रपुअनि रूपा कुमारी ने बताया कि गश्ती के दौरान सदर थानाध्यक्ष से घटना की सूचना मिली. सूचना के बाद स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक कार द्वारा बाइक में टक्कर मारी गई है. टक्कर के दौरान चार लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद से ही चालक फरार बताया जा रहा है. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को देते कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना ले जाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें