आनंद झा समूचे समाज के लिए हैं प्रेरणा श्रोत – आलोक रंजन
आनंद झा समूचे समाज के लिए हैं प्रेरणा श्रोत - आलोक रंजन
राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक आनंद झा का विधायक ने किया अभिनंदन सहरसा . सहरसा विधानसभा के तहत धरहरा के केडीएचएस विद्यालय मुरादपुर में बच्चों का भविष्य संवारने वाले युवा शिक्षक आनंद झा बिहार के उन 41 शिक्षकों में से एक हैं, जिन्हें शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मंगलवार को सहरसा विधानसभा के विधायक डॉ आलोक रंजन ने शिक्षक आनंद झा के नया बाजार स्थित घर जाकर उन्हें पारंपरिक पाग व अंगवस्त्र पहनाकर माता-पिता सहित उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस अवसर पर विधायक आलोक रंजन ने कहा कि आनंद झा सिर्फ हमारे सहरसा के ही शान नहीं, बल्कि पूरे बिहार का गौरव बन चुके हैं. उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा व विद्यार्थियों के प्रति समर्पण के कारण ही बिहार सरकार ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया है. समाज को दिशा देने में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. जब शिक्षक आनंद झा जैसे हैं तो वे ना जाने कितने ही विद्यार्थियों का भविष्य संवार देते हैं. आज आनंद झा सहरसा के शिक्षकों एवं युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. उनके कार्यों एवं उपलब्धियों को देखते विद्यार्थी उनके ही तरह कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब भी सहरसा का कोई वासी सम्मानित होता है या कोई उपलब्धि हासिल करता है तो पूरा सहरसा गौरवान्वित होता है. आनंद झा ने गर्व की अनुभूति करने का ऐसा ही अवसर हम सबको दिया है. उन्होंने अपने परिवार के साथ समूचे सहरसा का नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है