विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ताओं की बैठक में पुलिस की कार्रवाई पर जताया रोष

विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल कार्यकर्ताओं की बुधवार को हुई बैठक में सदर थाना की पुलिस कार्रवाई व रोष व्यक्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:46 PM

सहरसा. विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल कार्यकर्ताओं की बुधवार को हुई बैठक में सदर थाना की पुलिस कार्रवाई व रोष व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने कहा कि विगत 30 नवंबर को सराही वार्ड 40 के रामविलास दास के घर अचानक से कुछ मुस्लिम युवक अफरोज, इमरान, रिजवान, एहसान व गुड्डू ने घुसकर घर की महिलाओं व उनके बेटे राजेश के साथ बुरी तरह से मारपीट किया. लोहे के रॉड से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इसमें रामविलास की पत्नी सुबिया देवी बुरी तरह घायल हो गयी. जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. जहां वह जिंदगी एवं मौत से लड़ रही हैं. बांकी के परिजन सदर अस्पताल सहरसा में इलाजरत हैं. इस बाबत 30 नवंबर को सदर थाना में केस भी दायर किया गया, लेकिन अभी तक न किसी की गिरफ्तारी हुई है. ना ही किसी पर कोई कार्यवाही की गयी है. प्रशासन के इस व्यवहार से साफ नजर आ रहा है कि प्रशासन अपना काम सही से नही कर रही है, जो किसी बड़े अनहोनी होने का इंतजार कर रही है. इधर, उस पीड़ित परिवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकाया जा रहा है. आखिर प्रशासन किस समय का इंतजार कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल पीड़ित परिवार के साथ है. प्रशासन अपना काम सही ढंग से नही करेगी तो विवश होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में सागर कुमार नन्हे सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 40 – बैठक करते सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version