नगर आयुक्त के साथ हुई घटना से आक्रोशित निगम पदाधिकारी व कर्मियों ने चौथे दिन भी किया कार्य का बहिष्कार
नगर आयुक्त के साथ हुई घटना से आक्रोशित निगम पदाधिकारी व कर्मियों ने चौथे दिन भी किया कार्य का बहिष्कार
सफाई व्यवस्था चरमराई, आम लोगों की बढ़ी परेशानी, निगम कर्मियों ने सुरक्षा को लेकर सभी वरीय अधिकारियों को दिया आवेदन सहरसा . पिछले 16 अगस्त को नगर निगम आयुक्त मुमुक्षु चौधरी के साथ घटित घटना के बाद से नगर निगम कार्यालय पिछले चार दिनों से बंद है. सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. साथ ही सभी आवश्यक कार्य बाधित है. नगर कर्मी कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. नगर निगम कार्यालय में तीन दिनों से ताला लटका हुआ है. जिसके कारण यहांं आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपने विभिन्न कामों से दूर दराज से नगर निगम कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा रहा है. मालूम हो कि 16 अगस्त को नगर निगम में बोर्ड की बैठक के बाद वार्ड 26 के प्रतिनिधि ने नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते नगर निगम कार्यालय में हंगामा करते हुए नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी से दुर्व्यवहार करते हुए उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी थी. इधर घटना के बाद नगर निगम के कर्मियों ने कोसी कमिश्नरी के कमिश्नर, डीएम, निगम आयुक्त, मेयर, उपमेयर को आवेदन देकर अपने सुरक्षा की मांग करते दोषी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग की है. नाराज नगर निगम कर्मियों ने काम काज ठप कर दिया है. विगत चार दिनों से नगर निगम में ताला लटका हुआ है. जिसका खामियाजा यहां काम काज कराने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. वहीं सुरक्षा को लेकर उप नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, नाजिर संतोष कुमार, नगर मिशन प्रबंधक आनंद, एटीएस मृदुल कुमार सहित अन्य ने नगर आयुक्त सहित सभी वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है. दिए आवेदन में कहा कि नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक के बाद कार्यालय कक्ष में जाने के क्रम में नगर आयुक्त पर स्याही फेंक कर जिस तरह से अमर्यादित एवं गैर कानूनी कार्य किया गया एवं उनके सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई की गयी. जिससे कार्यालय के सभी कर्मी आक्रोशित एवं भयभीत हैं. इससे पूर्व भी सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के साथ उनके केबिन में एवं नगर आयुक्त के चैंबर में हाथापाई व धक्का-मुक्की किया जा चुका है. निगम के कर्मियों, पदाधिकारियों को बिना किसी सुरक्षा एवं गाड़ी के रात-दिन किसी भी समय क्षेत्र में आना-जाना पड़ता है. जिससे सभी निगम पदाधिकारी एवं सभी कर्मी कार्य करने में असुरक्षित महसूस कर रहें है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होने एवं सभी पदाधिकारियों, कर्मियों को प्रर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने तक सभी कार्यालय आने में असुरक्षित महसूस करते हैं एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होने तक कार्यालय कार्यों का सामूहिक बहिष्कार करेंगे. वार्ड सदस्य के निधन पर मुखिया सहित अन्य लोगों ने की संवेदना व्यक्त सौरबाजार . प्रखंड स्थित चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड एक सदस्य दुलार देवी का निधन लंबी बिमारी के कारण सोमवार को हो गया. वे लंबे दिनों से अस्वस्थ चल रही थी. उनके निधन की सूचना पर मुखिया मीरा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि तारानंद विश्वास, अरविंद मरर, शंभू यादव, मनोज यादव सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों ने संवेदना व्यक्त करते कहा कि वे काफी मिलनसार महिला थी एवं अच्छे तरीके से वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है