बुक एंड स्टेशनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अनिल कुमार सिंह

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न, 137 सदस्यों ने मतदान में लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:58 PM

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न, 137 सदस्यों ने मतदान में लिया भाग सहरसा. जिला बुक एंड स्टेशनरी एसोसिएशन का संगठनात्मक चुनाव रविवार को होटल विजया के सभागार में संपन्न हुआ. इस अवसर पर संरक्षक सह मुख्य सचिव विष्णु स्वरूप सहित कमेटी के अन्य सदस्य संजय तुलस्यान व दिव्य प्रकाश उर्फ बमबम की मौजूदगी में संघ के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाया गया और विजयी उम्मीदवार के नामों की घोषणा भी की गयी. संघ के इस चुनाव में कुल 137 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया. चुनाव में अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं चंद्रभूषण सिंह उपाध्यक्ष व समन्वय कुमार सिंह उर्फ सोना जी सचिव पद पर निर्वाचित हुए. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये. संस्था के संरक्षक सह मुख्य सचिव विष्णु स्वरूप ने बताया कि कोरोना काल में उत्पन्न हुए विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए इस संघ का निर्माण हुआ था. इसके माध्यम से पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेताओं की आवाज को एक मंच से उठाया गया. इसके ही अंतर्गत स्कूल, शिक्षक, छात्र एवं अभिभावकों के बीच उत्पन्न विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाता है. अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि संगठन अपने तय उद्देश्यों को पूरा करेगा. पूर्व उपाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह व पूर्व सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उनकी शुभकामनाएं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ है और उम्मीद करते हैं कि संगठन मजबूती से काम करेगा. उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, सचिव समन्वय कुमार सोना व कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र ही संगठन अपने बचे हुए सदस्यों को इससे जोड़ेगा और उन सभी की समस्याओं को एक मंच पर लाकर बारी-बारी से उसके समाधान का काम करेगा. मौके पर ओम पुस्तक भंडार, मॉडर्न स्टेशनरी, विमला पुस्तक भंडार, किरण पुस्तक, शारदा पुस्तक, गिरजा इंटरप्राइजेज, प्रभात फोटो स्टेट, बुक सेंटर, नटराज स्टेशनरी, छात्र पुस्तक भंडार, गणेश पुस्तक भंडार, अमित पुस्तक भंडार. एवन बुक. मां शारदे स्टेशनरी. वेद पुस्तक भंडार, स्मृति पुस्तक भंडार, रजत स्टेशनरी, विमल कंप्यूटर. अपूर्वा पुस्तक, पुस्तक भवन, दास पुस्तक भंडार, ज्योति फोटो स्टेट , पुस्तक महल, देवराज स्टेशनरी, संतोष इन्टरप्राइजेज, सुरभी यूनिफॉर्म, पुस्तक महल, विधार्थी पुस्तक भंडार सहित सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, महुआ बाजार, नवहट्टा, बिहरा ,बलवाहाट, बलुआहा, महिषी, सौर बाजार, पतरघट से आए हुए विभिन्न पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेता शामिल थे और उन्होंने मतदान में सक्रिय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version