राज्यरानी में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ सिमरी बख्तियारपुर दुर्गा पूजा की समाप्ति के साथ ही बीते दो दिनों से 12567 सहरसा – पटना राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन में हर रोज यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. ऐसी स्थिति बुधवार को भी देखने को मिली. बुधवार को राज्यरानी से पटना जाने के लिए यात्रियों की ऐसी भीड़ दिखी कि टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म तक सभी जगह यात्री भरे हुए थे. हालांकि मंगलवार की शाम राज्यरानी में हो रही भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने सरायगढ़ – देवघर स्पेशल ट्रेन को सरायगढ़ – पाटलिपुत्र किये जाने की घोषणा कर दी. लेकिन प्रचार के अभाव मे उस ट्रेन में बुधवार को भीड़ नहीं रही. यात्री राज्यरानी से ही पटना जाते दिखे. स्थिति ऐसी रही कि बुधवार सुबह सिमरी बख्तियारपुर में स्टेशन पर राज्यरानी में भीड़ की वजह से दो दर्जन यात्री ट्रेन में चढ़ भी नहीं पाये. ये है टाइम टेबल.. गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़ – पाटलिपुत्र स्पेशल प्रतिदिन सरायगढ़ से सुबह चार बजकर 20 मिनट पर खुलकर सुपौल, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर एवं सोनपुर रूकते हुए 11 बजकर 40 मिनट पर पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र – सरायगढ़ स्पेशल पाटलिपुत्र से 12 बजकर 15 मिनट पर खुलकर तय स्टेशन पर रुकते हुए रात साढ़े नौ बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. ……………………………………………………………………………………. दीपावली और छठ के समय जनहित, कोसी और जानकी सहित रात्रि कालीन ट्रेनों में बढ़ेगी गश्ती पर्व त्योहार में यात्री सुरक्षा को लेकर बरौनी रेल डीएसपी पहुंचे सहरसा जंक्शन सहरसा पर्व त्योहार में यात्री सुरक्षाओं के मद्देनजर लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा रात्रि कालीन ट्रेनों में गश्ती बढ़ाई जायेगी. जनहित एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस, कोसी एक्सप्रेस सहित रात्रि कालीन ट्रेनों में जीआरपी की गश्ती बढ़ाई जायेगी. यात्री सुरक्षा को लेकर बरौनी रेल डीएसपी गौरव पांडे मंगलवार को सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद सहरसा रेल थाना प्रभारी राजेश्वर मंडल, रेल इंस्पेक्टर राजीव कुमार और प्रतापगढ़ रेल थाना प्रभारी लाल बाबू राम के साथ दीपावली व छठ पूजा महापर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा को लेकर करीब घंटे भर बैठक की. इसके बाद यात्री सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किया. रेल डीएसपी ने कहा कि परदेश से बिहार लौटने वाले लंबी दूरी के ट्रेनों में भीड़ अभी से दिखने लगी है. ऐसे में ट्रेन और प्लेटफार्म पर चोर, उचक्के और झपटमार के अलावा नशाखुरानी गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हो जाते हैं. यात्रियों की सुरक्षा बेहतर हो और चोर उचक्कों की धर पकड़ के लिए जीआरपी की एक टीम गठित की जा रही है. वहीं रात्रि कालीन ट्रेनों में गश्ती बढ़ाई जायेगी. इसके लिए लोकल थाना और आरपीएफ से समन्वय कर जल्द ही एक टीम तैयार की जायेगी. ……………………………………………………………………… महा टिकट जांच अभियान में पकड़े गये बिना टिकट 2491 यात्री जुर्माने के तौर पर 15,82,395 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त सहरसा जंक्शन सहित पूरे रेल मंडल में चलाया गया 16 घंटे का किलाबंदी अभियान सहरसा बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए समस्तीपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के आदेश तथा सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के दिशा निर्देशन में बीते मंगलवार को एक पूर्व निर्धारित महा टिकट जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज तथा सीतामढ़ी स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलाया गया. इसके अलावा सहरसा जंक्शन सहित रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों को चेक किया गया तथा बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये यात्रियों से नियमानुसार दंड की राशि वसूल की गयी. इस वृहद टिकट चेकिंग अभियान में प्लेटफार्म सहित स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच करायी गयी. इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच, पैंट्री कार तथा अवैध वेंडरों की भी जांच की गयी. इस टिकट जांच अभियान में कुल 2491 बिना टिकट और अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 15,82,395 रुपये की वसूली की गयी. इस दौरान सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर पकड़े गये बिना टिकट यात्रियों को नियमित टिकट लेकर चलने के लिए प्रेरित भी किया. ………………………………………………………………………. एसीएम गये मुगलसराय, सहरसा का पद हुआ खाली सहरसा को मिल सकता है नया एसीएम सहरसा सहरसा जंक्शन पर तैनात एसीएम का तबादला मुगलसराय डिविजन में किया गया है. एसीएम के जाते ही सहरसा में यह पद खाली हो गया है. हालांकि डिवीजन के रेल अधिकारियों की मानें तो जल्द ही सहरसा में नये एसीएम तैनात होंगे. यहां बता दें कि सहरसा जंक्शन के मेजर स्टेशन होने के कारण समस्तीपुर डिवीजन के बाद सहरसा में ही पहली बार एसीएम स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गयी थी. कुछ महीना पहले ही एसीएम आरके सिन्हा को सहरसा में तैनात किया गया था. लेकिन अब उनका स्थानांतरण मुगलसराय डिविजन में कर दिया गया है. सहरसा में क्राउड को नियंत्रित करने के लिए एसीएम की तैनाती हुई थी. …………………………………………………………………………
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है