दो कुख्यात, फरार व वांछित अपराधियों पर इनाम की घोषणा

दो कुख्यात, फरार व वांछित अपराधियों पर इनाम की घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:06 PM

सहरसा . गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सहरसा व मधेपुरा के दो कुख्यात, फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की गयी है. जिसमें दोनों ही अपराधी हत्या, लूट, डकैती और चेन स्नेचिंग के मामले में वांछित है. जिनकी तलाश सहरसा पुलिस द्वारा की जा रही है. जिसकी सूचना दिए जाने पर 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गयी है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में एसपी हिमांशु ने बताया कि जिले के दो फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से पुरस्कार घोषित किया गया है. जिसमें उक्त कुख्यात और फरार अपराधी के संबंध में किसी भी प्रकार के सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति या पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत सूचना गुप्त रखी जायेगी. जिनमें जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के मकुना गांव निवासी विक्रम यादव का अपराधी पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ कारी यादव के ऊपर हत्या और लूट को लेकर गंभीर मामले दर्ज हैं. जिनमें वह वांछित है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपया के इनाम की घोषणा की गयी है. वहीं मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिठाई गांव निवासी रविंद्र राम के पुत्र जीवन कुमार पर डकैती और चेन स्नेचिंग को लेकर मामला दर्ज है. जिसमें वह वांछित है. उसकी भी सूचना देने वालों के लिए 25 हजार रुपया का इनाम रखा गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने एक प्रेस विज्ञप्ति और जारी कर छह वर्ष पूर्व लापता हुई पटुआहा वार्ड नंबर 24 निवासी गौरीशंकर तांती की पत्नी संजना देवी उर्फ संजना तांती के बरामदगी में मदद करने वालों के लिए इनाम घोषित किया है. उन्होंने कहा कि लापता की बरामदगी में मदद करने वाले व्यक्ति को जिला पुलिस की तरफ से 15 हजार रुपया से पुरस्कृत किया जायेगा. सिहोल से लड़की गायब, ढूंढ रही है पुलिस सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव से एक 19 वर्षीय लड़की का गायब होने की सूचना दर्ज करायी गयी है. गायब लड़की के परिजन ने घर से जेवरात, दस हजार नगदी व आधार कार्ड लेकर गायब होने की बात कही है. आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ……………………………………………………………………….. पुरीख पंचायत के उपमुखिया ने दिया त्यागपत्र सत्तरकटैया . पुरीख पंचायत की उपमुखिया ममता देवी ने अपना त्यागपत्र डीपीआरओ को सौंप दिया है. पत्र की प्रतिलिपि बीडीओ को भी दी गयी है. डीपीआरओ ने दूरभाष पर बताया कि पुरीख पंचायत के उपमुखिया ममता देवी ने त्यागपत्र दिया है. त्यागपत्र को अनुमोदन के लिए डीएम के पास भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलते हीं निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया जायेगा. वही बीडीओ रोहित कुमार ने बताया कि ममता देवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब पुरीख में उपमुखिया का पद रिक्त माना जायेगा. मालूम हो की उपमुखिया विवाद को लेकर वार्ड सदस्यों द्वारा कई बार धरना -प्रदर्शन व अनशन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version