सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की भटौनी पंचायत के भटपुरा में गत 18 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक फरार बदमाश के आने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस बल पर हमला करने के मामले में बख्तियारपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस इससे पूर्व भी 11 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है और उस वक्त मामले में चार बाइक भी जब्त की गयी थी. गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली कि पुलिस पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित अपने घर गांव भटपुरा आया हुआ है. सूचना का सत्यापन करने के बाद थानाध्यक्ष ने छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद बख्तियारपुर पुलिस ने अभियुक्त के घर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी विजय यादव के पुत्र प्रेम कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी 11 असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये आरोपित को बुधवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फोटो – सहरसा 38 – गिरफ्त में आरोपित. ………. शराबी गिरफ्तार सलखुआ. सलखुआ थाना पुलिस की टीम ने शराबियों पर लगाम लगाने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया. इसके तहत पुअनि स्वीटी कुमारी ने थाना क्षेत्र के मोबारकपुर से नशे में धुत एक शराबी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मोबारकपुर गांव से नशे में धुत हंगामा कर रहे दुखन यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है