23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

दो दिवसीय मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

सहरसा . स्थानीय इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को संपन्न हुए दो दिवसीय मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. अंडर 11 के बालिका वर्ग में जैनब अंसारी विजेता रही. वहीं बालक वर्ग में अभिमन्यु कुमार उपविजेता रहा. अंडर नौ बालिका वर्ग में लाईका अंसारी व बालक वर्ग में निमिष सिंह विजेता रहा. अंडर 11 बालक वर्ग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला वेद व सम्भव कात्यायन के बीच रोमांचक रहा. जिससे वेद ने सम्भव को हरा तीसरा स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन कोच खुर्शीद अंसारी के कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक दिन खिलाड़ियों का अभ्यास इंडोर स्टेडियम सहरसा में होना खिलाड़ियों के सफलता का मुख्य कारण है. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में सभी चयनित खिलाड़ी को पटना में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला मिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा. पटना में होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए स्थानीय खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एकेडमी ने जलपाईगुड़ी बैडमिंटन एकेडमी के बैडमिंटन कोच अब्दुल अहद को बुलाया है. जिससे खिलाड़ियों को कुछ नया सीखने का मौका मिले. विगत कई सालों से एकेडमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिला स्तर से राज्य स्तर तक काफी अच्छा रहा है. इस साल भी खिलाड़ियों ने एसजीएफआई बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर एक नई पहचान बनायी. सुखासन निवासी अशोक कुमार के पुत्र अभिमन्यू, बैजनाथपुर निवासी श्रवण गोस्वामी के पुत्र जेम्स बॉन्ड, बनगॉव निवासी प्रकाश कुमार खां के पुत्र केशव प्रियांशु, सहरसा बस्ती निवासी मो आजाद के दोनों पुत्र वाहिद एवं मोहम्मद आकीब, बालिका वर्ग में गौतम नगर निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री समीक्षा राज सिंह ने सीबीएससी विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के कलस्टर के अंडर 14 बालिका वर्ग में एकल विजेता बन जोनल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया. वहीं जोनल प्रतियोगिता में समीक्षा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर बैडमिंटन एकेडमी के वरिष्ठ सदस्य जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने सभी खिलाड़ियों से मिल हौसला बढ़ाया एवं खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. जबकि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के खेल सचिव श्रीमंत ज्ञानेंद्र ने एकेडमी के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते कहा कि अगली बार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए व खुद इन बच्चों का मैच देखेंगे. एकेडमी के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए वरिष्ठ सदस्य मनीष कुमार, राजन रंजन, यूसुफ जमाल, तावीश मेहर, संकेत सिंह, रजत कुमार, अमित कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें