जरूरतमंदों को रक्तदान कर अंशु ने राष्ट्रीय स्तर पर बनायी पहचान

जरूरतमंदों को रक्तदान कर अंशु ने राष्ट्रीय स्तर पर बनायी पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 5:42 PM

सत्तरकटैया . प्रखंड के बरहसेर पंचायत मंझौल गांव निवासी नयी उम्मीद संस्था के संचालक अंशु कुमार उर्फ रमण जी ने गरीबों व जरूरत मंदों को रक्तदान कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. उन्हें 11 व 12 जनवरी 2025 को मिथिला के दरभंगा में गुंजन एडुकेशनल चेरिस्टेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मलेन में सम्मानित करने आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया गया कि समर्पण मिथिला के तत्वावधान में सोनकी दरभंगा में 11 व 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय रक्तदाता जागरूकता का कार्यशाला का आयोजन होगा. जिसमें देश भर के रक्तवारों को सम्मानित किया जायेगा. अंशु को बीते वर्षों से अपनी संस्था के माध्यम से रक्तदान कराने एवं सैकड़ों लोगों की मदद के लिए सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version